रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना के लिए चौथे बेड़े के सहायक जहाज के निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु इस्पात कटाई समारोह

प्रविष्टि तिथि: 20 JUN 2025 10:40AM by PIB Delhi

नौसैन्य बेड़े के पांच सहायक जहाजों (एफएसएस) में से चौथे के निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु ‘इस्पात कटाई’ का समारोह 19 जून, 2025 को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, सीडब्ल्यूपीएंडए के वाइस एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन, एचएसएल के सीएमडी कमोडोर हेमंत खत्री और भारतीय नौसेना तथा हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारतीय नौसेना ने अगस्त 2023 में नौसैन्य बेड़े के पांच सहायक जहाजों (एफएसएस) के अधिग्रहण के लिए हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, जिनका जलावतरण वर्ष 2027 के मध्य में शुरू होगा।

नौसैन्य बेड़े के पांच सहायक जहाजों के नौसेना में शामिल होने पर ये पोत समुद्र में बेड़े के जहाजों की पुनःपूर्ति के माध्यम से भारतीय नौसेना की ‘ब्लू वाटर’ क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। ये जहाज 40,000 टन से अधिक विस्थापन वाले हैं, जो ईंधन, पानी, गोला-बारूद और भंडार पहुंचाएंगे, जिससे बेड़े के जहाजों की समुद्र में लंबे समय तक तैनाती संभव होगी। इसके अलावा भारतीय जहाजी बेड़े की रणनीतिक पहुंच और गतिशीलता भी बढ़ेगी। ये जहाज अपनी द्वितीयक भूमिका में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों तथा राहत सामग्री के शीघ्र वितरण और कर्मियों की निकासी के लिए गैर-लड़ाकू निकासी कार्यों (एनईओ) के लिए भी सुसज्जित होंगे।

पूरी तरह से स्वदेशी डिजाइन और भारतीय निर्माताओं से अधिकांश उपकरणों की सोर्सिंग के साथ, नौसैन्य बेड़े के पांच सहायक जहाजों की परियोजना भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड गतिविधियों के अनुरूप भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-06-20at7.27.56PMPA3J.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-06-20at7.27.56PM(1)KBH6.jpeg

***

एमजी/केसी/एनके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2138147) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu