कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों की नीलामी के 12वें दौर के लिए भूमिगत कोयला ब्लॉकों की बोलियां खोली गईं

प्रविष्टि तिथि: 18 JUN 2025 4:59PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने आज वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों की नीलामी के 12वें दौर के तहत 6 भूमिगत कोयला ब्लॉकों के लिए बोलियां खोलीं। 6 भूमिगत कोयला ब्लॉकों में से 2 कोयला ब्लॉकों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

ऑनलाइन बोलियों को बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से डिक्रिप्ट किया गया और खोला गया। इसके बाद, बोलीदाताओं की उपस्थिति में ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। पूरी प्रक्रिया को बोलीदाताओं के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। 2 कोयला ब्लॉकों के लिए 14 बोलियां ऑनलाइन और भौतिक रूप में प्राप्त हुई हैं।

ऑनलाइन प्राप्त बोलियों की ब्लॉकवार सूची निम्नानुसार है:

क्र. सं.

कोयला ब्लॉक का नाम

दौर

बोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन समेत)

कोयला ब्लॉक का प्रकार

1

रजगामार डिप साइड (देवनारा)

12वां दौर

6

नॉन-कोकिंग

2

रजगामार डिप साइड (साउथ ऑफ फुलकडीह नाला)

12वां दौर

8

नॉन-कोकिंग

 

कुल

14

 

 

नीलामी प्रक्रिया में कुल 8 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा की हैं। सूची नीचे प्रस्तुत की गई है:

क्र.सं.

बोलीदाता का नाम

जमा की गई बोलियों की संख्या

1

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड

2

2

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड

2

3

टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

2

4

सिंघल स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड

2

5

एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

2

6

श्याम ऑर (झारखंड) प्रा.

2

7

मिवान स्टील्स लिमिटेड

1

8

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड

1

 

कुल

14

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए चुना जाएगा।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/वीएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2137426) आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu