निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन के स्टॉकहोम में अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए सम्मेलन के अवसर पर चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

Posted On: 10 JUN 2025 10:15PM by PIB Delhi

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन के स्टॉकहोम में विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। श्री ज्ञानेश कुमार, चुनावी सत्‍यनिष्‍ठा पर अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए स्टॉकहोम सम्मेलन (10-12 जून, 2025) में भाग लेने के लिए स्वीडन के दौरे पर हैं।

इन बैठकों का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन और लोकतांत्रिक सहयोग में भारत की दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत करना है। द्विपक्षीय बैठकों के दौरान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कई चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वैश्विक चुनावी अनुभवों और नवाचारों पर सीधी बातचीत की। 

श्री ज्ञानेश कुमार चुनावी अखंडता पर अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए स्टॉकहोम सम्मेलन के शुभारंभ में मुख्य उद्घाटन भाषण देंगे।

द्विपक्षीय बैठकों का विवरण:

  1. सुश्री मारिसा अर्लीन कैब्रल पोरचास, अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समन्वयक और सुश्री नोर्मा आइरीन डे ला क्रूज़, इलेक्टोरल काउंसलर, राष्ट्रीय चुनाव संस्थान, मेक्सिको
  2. श्री मोचम्मद अफीफुद्दीन, अध्यक्ष, आम चुनाव आयोग, इंडोनेशिया गणराज्य (केपीयू आरआई)
  3. श्री पूर्वी डेलगर्नरन, अध्यक्ष, आम चुनाव आयोग, मंगोलिया
  4. श्री मोसोथो साइमन मोएप्या, अध्यक्ष, दक्षिण अफ़्रीका चुनाव आयोग
  5. श्री हैंसपीटर वाइस, नीति सलाहकार, स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन, स्विटजरलैंड
  6. सुश्री एंजेलिका कारमन, अध्यक्ष और श्री पावेल पोस्टिका, उपाध्यक्ष, केंद्रीय चुनाव आयोग, मोल्दोवा गणराज्य।
  7. श्री डेरियस गेज़ौस्कस, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख, केंद्रीय चुनाव आयोग, लिथुआनिया गणराज्य
  8. श्री अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान, मॉरीशस के चुनाव आयुक्त
  9. श्री विजय रंगराजन, मुख्य कार्यकारी, चुनाव आयोग, ब्रिटेन

10. सुश्री अन्ना-करीना एल्बर्ट, प्रमुख और सुश्री क्लाउडिया इस्फोर्ट, सहायक प्रमुख, संघीय रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, जर्मनी

  1. श्री ओलेह डिडेन्को, अध्यक्ष और श्री विटाली प्लुकर, उपाध्यक्ष, केंद्रीय चुनाव आयोग, यूक्रेन
  2. श्री ड्रेज़ेंको पांडेक, निर्वाचन आयोग, क्रोएशिया गणराज्य

***

एमजी/केसी/बीयू/केके


(Release ID: 2135563) Visitor Counter : 12
Read this release in: English , Urdu