भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने हैवेल्स इंडिया लिमिटेड द्वारा गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड की कुछ जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण और गोल्डी सन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वामा इनवर्टर्स एलएलपी और गोल्डी एनर्जी एलएलपी की 100% भागीदारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
10 JUN 2025 8:10PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हैवेल्स इंडिया लिमिटेड द्वारा गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड की कुछ जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण और गोल्डी सन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वामा इनवर्टर्स एलएलपी और गोल्डी एनर्जी एलएलपी की 100% साझेदारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित अधिग्रहण में निम्नलिखित शामिल है: (i) हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ( एचआईएल ) द्वारा गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड ( टारगेट ) की जारी, स्वीकार्य और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10% से कम और (ii) गोल्डी सन प्राइवेट लिमिटेड ( गोल्डी सन ) द्वारा वामा इनवर्टर्स एलएलपी ( वामा ) और गोल्डी एनर्जी एलएलपी ( गोल्डी एनर्जी ) की 100% साझेदारी
एचआईएल कई कार्यों में संलग्न है (क) कई उत्पादों के विनिर्माण और बिक्री जैसे पंखे, लाइटिंग, स्विच, सहायक उपकरण, घरेलू उपकरण, घरेलू विद्युत उपकरण (सौर इनवर्टर सहित), स्विचगियर्स तथा (ख) भारत में सौर मॉड्यूलों की बिक्री।
कंपनी अपनी सहयोगी कम्पनियों सहित कई कार्यों में लगी हुई है: (क) सौर मॉड्यूलों का विनिर्माण और बिक्री तथा (ख) भारत में सौर क्षेत्र के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाओं का प्रावधान।
गोल्डी सन भारत में सौर मॉड्यूल के निर्माण और बिक्री करती है।
वामा भारत में सौर इन्वर्टर की बिक्री में संलग्न है।
गोल्डी एनर्जी भारत में सौर क्षेत्र के लिए ईपीसी सेवाओं के प्रावधान में संलग्न है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस /डीए
(रिलीज़ आईडी: 2135498)
आगंतुक पटल : 7