वित्त मंत्रालय
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एसपीएमसीआईएल के नए कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया
भारत के आर्थिक और सुरक्षा मुद्रण ढांचे को मजबूत करने में एसपीएमसीआईएल की भूमिका महत्वपूर्ण है और नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्थिरता के लिए इसकी प्रतिबद्धता सराहनीय है: वित्त मंत्री श्रीमती सीतारामन
एसपीएमसीआईएल बैंक नोट स्याही, पासपोर्ट पेपर और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा सामग्रियों के स्वदेशी विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का एक आदर्श उद्यम है: वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी
एसपीएमसीआईएल ने संस्थागत कार्य-दक्षता को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति की है: ओएसडी डीईए श्रीमती अनुराधा ठाकुर
यह नया कॉर्पोरेट कार्यालय एसपीएमसीआईएल की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और दक्षता, नवाचार व राष्ट्र निर्माण के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है: एसपीएमसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री विजय रंजन सिंह
Posted On:
09 JUN 2025 9:37PM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने आज नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के नए कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) की विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) सुश्री अनुराधा ठाकुर, वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एसपीएमसीआईएल बोर्ड के सदस्य, एसपीएमसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए एसपीएमसीआईएल की सराहना की। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस नई सुविधा के परिणामस्वरूप पट्टा किराये पर पर्याप्त लागत बचत होगी तथा प्रशासनिक दक्षता, आंतरिक समन्वय और कर्मचारी सहभागिता में भी सुधार होगा।

वित्त मंत्री ने निगम द्वारा अब तक 210 स्मारक सिक्के जारी किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इसके स्मारिका सिक्के ब्रांड इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा ये देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले प्रतिष्ठित व सार्थक उपहार के रूप में कार्य करते हैं। श्रीमती सीतारामन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि करेंसी नोट, सिक्के, पासपोर्ट पेपर, डाक सामग्री जैसे एसपीएमसीआईएल के उत्पाद राष्ट्र के कामकाज का अभिन्न अंग हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने विशेष रूप से पंचतंत्र पर आधारित स्मारिका सिक्कों की सराहना की। उन्होंने लोगों द्वारा इस संग्रह के सराहना किए जाने और इसके सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सहित राष्ट्रीय पदकों के निर्माण में एसपीएमसीआईएल की प्रमुख भूमिका की भी सराहना की।

श्रीमती सीतारामन ने सोने और चांदी के शोधन में एसपीएमसीआईएल की क्षमताओं और वित्त वर्ष 2016-17 में ही संपूर्ण ऋण चुकाए जाने सहित इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की भी सराहना की तथा एसपीएमसीआईएल को अपनी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में निगम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और भारत के आर्थिक व सुरक्षा मुद्रण ढांचे को मजबूत करने में एसपीएमसीआईएल की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्थिरता के प्रति निगम की प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की।
एसपीएमसीआईएल के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए श्री चौधरी ने एक आदर्श सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के रूप में इसके योगदान को रेखांकित किया, जिसमें बैंक नोट स्याही, पासपोर्ट पेपर और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा सामग्रियों के स्वदेशी विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता शामिल है। वित्त राज्य मंत्री ने एसपीएमसीआईएल बोर्ड, प्रबंधन और कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और एसपीएमसीआईएल को उत्कृष्टता की अपनी खोज जारी रखने तथा नवरत्न का दर्जा पाने की आकांक्षा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने निगम को इस यात्रा में वित्त मंत्रालय की ओर से मदद देने की बात भी कही।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डीईए की विशेष कार्य अधिकारी सुश्री अनुराधा ठाकुर ने संस्थागत दक्षता को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में एसपीएमसीआईएल द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की। एसपीएमसीआईएल के अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और सुशासन नियमों पर प्रकाश डालते हुए, सुश्री ठाकुर ने राष्ट्र के आर्थिक और रणनीतिक उद्देश्यों में संगठन के निरंतर योगदान पर विश्वास व्यक्त किया।

एसपीएमसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री विजय रंजन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री की प्रेरक उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया और वित्त राज्य मंत्री तथा वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बहुमूल्य सहयोग की भी सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि नया कार्यालय एसपीएमसीआईएल की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह दक्षता, नवाचार व राष्ट्र निर्माण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और नवाचार, पारदर्शिता तथा राष्ट्र की सेवा के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

केंद्रीय वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री ने वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारियों और परिचालन इकाइयों द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों का भी वितरण किया।

एसपीएमसीआईएल, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत अनुसूची 'ए' मिनीरत्न श्रेणी-I का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) है। आत्मनिर्भरता, तकनीकी प्रगति और सतत विकास को बढ़ावा देकर सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल को आगे बढ़ाने में एसपीएमसीआईएल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
***
एमजी/केसी/बीयू/एसके
(Release ID: 2135317)