राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस द्वारा दो पत्रकारों पर कथित हमले का स्वतः संज्ञान लिया


मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आयोग ने नोटिस जारी कर मामले में दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी     

प्रविष्टि तिथि: 05 JUN 2025 3:19PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का स्वतः संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस द्वारा दो पत्रकारों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक की निगरानी में क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई। यह घटना 1 मई, 2025 को हुई थी।

आयोग ने पाया है कि प्रेस विज्ञप्ति की सामग्री, यदि सत्य है, तो पीड़ित पत्रकारों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करती है। आयोग ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को एक नोटिस जारी किया है जिसमें दो सप्ताह के अंदर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

25 मई, 2025 को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों पत्रकारों को एक वीडियो बयान रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर किया गया जिसमें कहा गया कि उनके बीच सभी मामले सुलझा लिए गए हैं।

****

एमजी/केसी/एचएन/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2134162) आगंतुक पटल : 6
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil