संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वियतनाम की ऐतिहासिक तीर्थयात्रा के बाद बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत लौटे


बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दिल्ली लौटे -15 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने वियतनाम में श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 30 MAY 2025 5:43PM by PIB Delhi

भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वियतनाम में एक महीने तक चले अपने प्रदर्शनी दौरे के दौरान मिले जबरदस्त आध्यात्मिक प्रतिसाद के बाद, सोमवार, 2 जून 2025 को भारतीय वायु सेना के विमानों से भारत लौटेंगे और रात करीब 10:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ले जाए गए अवशेषों को पालम वायु सेना स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के अधिकारियों और वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं द्वारा औपचारिक रूप से प्राप्त किया जाएगा।

21 मई को समाप्त होने वाली इस प्रदर्शनी को आध्यात्मिक उत्साह और बढ़ती सार्वजनिक श्रद्धा के कारण वियतनाम सरकार के विशेष अनुरोध पर 2 जून तक बढ़ा दिया गया था। विस्तारित दौरे के दौरान, पवित्र अवशेषों ने नौ शहरों का दौरा किया, जिसमें 15 मिलियन से अधिक भक्त बुद्ध का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए।

दिल्ली पहुंचने के बाद, पवित्र अवशेषों को मंगलवार, 3 जून की सुबह से एक दिन के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय में सार्वजनिक दर्शन के लिए रखा जाएगा। दिन में वरिष्ठ भिक्षुओं, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव और राजनयिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा एक औपचारिक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।

बुधवार, 4 जून को, अवशेष राष्ट्रपति के काफिले में दिल्ली से रवाना होंगे, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों के लिए आरक्षित पूर्ण प्रोटोकॉल का पालन होगा। उन्हें वाराणसी के रास्ते सारनाथ ले जाया जाएगा, जहाँ उन्हें मूलगंध कुटी विहार में औपचारिक रूप से स्थापित किया जाएगा, जिससे एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रा का समापन होगा जिसने बुद्ध द्वारा सन्निहित शांति और करुणा के शाश्वत संदेश को मजबूत किया।

******

एमजी/केसी/पीएस


(रिलीज़ आईडी: 2132854) आगंतुक पटल : 15
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu