संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण के विषय का अनावरण किया: 'नवाचार से परिवर्तन'


आईएमसी 2025 में 5जी, 6जी, एआई, आईओटी, ग्रीन टेक और अन्य क्षेत्रों में 1,000 से अधिक अत्याधुनिक उपयोग के मामलों की जानकारी दी जाएगी

प्रमुख कार्यक्रम एस्पायर में 500 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे, 300 से अधिक निवेशकों से जुड़ेंगे और 800 से अधिक वक्ता 100 से अधिक सम्मेलन सत्रों को संबोधित करेंगे

केंद्रीय मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए

श्री सिंधिया ने नागरिक जागरूकता के लिए छात्र स्वयंसेवकों के नेतृत्व वाली 'संचार मित्र योजना' का भी शुभारंभ किया

प्रविष्टि तिथि: 26 MAY 2025 10:23PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण के लिए थीम के रूप में 'इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म' का अनावरण किया। इस वर्ष के संस्करण का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर 2025 तक यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ अत्याधुनिक प्रगति को प्रदर्शित करते हुए तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य की चुनौतियों और अवसरों का समाधान करके अपनी विरासत को आगे बढाना है।

इस वर्ष आईएमसी 2025 का विषय भविष्य को आकार देने और उद्योग और बुनियादी ढांचे से लेकर समाज और स्थिरता तक सभी क्षेत्रों में वास्तविक, परिवर्तनकारी बदलाव को सक्षम करने में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। यह उभरती चुनौतियों का समाधान करने और दूरसंचार, डिजिटल बुनियादी ढांचे एवं उससे आगे के नए अवसरों का दोहन करने के लिए निरंतर रचनात्मकता और दूरदर्शी सोच की आवश्यकता का उल्‍लेख भी करता है। आईएमसी 2025 उद्योग जगत के नेताओं, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के प्रति उत्साही लोगों से एक साथ आने और ऐसे समाधान प्रस्‍तुत करने का आह्वान करता है जो समावेशी विकास के अगले युग और डिजिटल उन्नति में भारत के बढ़ते नेतृत्व को शक्ति प्रदान करेंगे।

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आईएमसी-2025 घरेलू उद्योगों, वैश्विक निर्माताओं, अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पिछले दशक में भारत द्वारा निर्मित क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा।

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कार्यक्रम के विषय "इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म" का उल्लेख करते हुए कहा कि यह इस विचार को रेखांकित और व्यक्त करता है कि नवाचार हमेशा से भारत की परिवर्तन यात्रा के केंद्र में रहा है। उन्होंने कहा कि नवाचार राष्ट्र की प्रगति के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है।

आईएमसी में बढ़ती भागीदारी की भूमिका का उल्‍लेख करते हुए डीसीसी के अध्यक्ष और दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सचिव (दूरसंचार) डॉ. नीरज मित्तल ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने निरंतर इस बात पर बल दिया है कि 2047 तक विकसित भारत के विजन को प्राप्त करने में प्रौद्योगिकी प्रेरक शक्ति होगी।

दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित आईएमसी 2025 में 150 से अधिक देशों से 1.5 लाख से अधिक आगंतुकों के आने की आशा है। इसमें 400 से अधिक प्रदर्शक और भागीदार तथा 7,000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे। फ्लैगशिप स्टार्टअप प्रोग्राम एस्‍पायर, जिसका शुभारंभ 2023 में शुरू किया गया था। इसमें 500 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे और उन्हें मेंटरशिप, लाइव पिचिंग सेशन और नेटवर्किंग के लिए 300 से अधिक निवेशकों, इनक्यूबेटर, एक्सेलरेटर और वीसी से जोड़ा जाएगा। एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम आईएमसी भी 100 से अधिक सम्‍मेलन सत्रों में 800 से अधिक वक्ताओं की भागीदारी का साक्षी बनेगा।

आईएमसी  2025 में 1,000 से ज़्यादा अत्याधुनिक उपयोग-मामलों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 5जी, 6जी, एआई, आईओटी, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और ग्रीन टेक जैसी उभरती हुई तकनीकों की जानकारी देने के साथ ही तेज़ी से डिजिटल होती दुनिया की चुनौतियों और अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का पिछला संस्करण 120 से ज़्यादा देशों से 175,000 से ज़्यादा लोगों की भागीदारी के साथ काफ़ी सफल रहा था और इस वर्ष का संस्करण और भी व्‍यापक और बेहतर होने का वादा करता है, जो वैश्विक डिजिटल प्रमुख के रूप में भारत की भूमिका को मज़बूत करेगा।

इस अवसर पर, दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार नवाचार, दूरसंचार कौशल, दूरसंचार सेवाएं, दूरसंचार विनिर्माण और दूरसंचार अनुप्रयोगों के क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय और उत्कृष्ट योगदान के लिए निम्नलिखित पुरस्कार विजेताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 प्रदान करने की घोषणा की:

 

  • श्री पराग नाइक, सह-संस्थापक, संख्या लैब्स
  • निरल नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु
  • लेखा वायरलेस, बेंगलुरु
  • प्रो. चंद्र रामभद्र मूर्ति, आईआईएससी बेंगलुरु
  • सी-डॉट

 

इस अवसर पर श्री सिंधिया ने रेखांकित किया कि आज के भारत ने डीएसएस क्षमताओं- भारत में डिजाइनिंग, भारत में समाधान और भारत से स्केलिंग- का विकास किया है और यह प्रौद्योगिकी और नवाचार में देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता और वैश्विक क्षमता को दर्शाता है।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने संशोधित 'संचार मित्र योजना' का भी शुभारंभ किया। इस पायलट पहल से इसे एक मजबूत, स्केलेबल और प्रोत्साहन-संचालित राष्ट्रीय आंदोलन में बदल दिया गया। यह योजना भारत की युवा शक्ति- छात्र स्वयंसेवकों- की शक्ति को दूरसंचार जागरूकता, साइबर सुरक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण के सुविज्ञ राजदूत बनने के लिए तैयार की गई है। श्री सिंधिया ने इस योजना को एक ऐसे दृष्टिकोण के रूप में वर्णित किया जो चार डी- लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, डिजिटलीकरण और वितरण में भारत के नेतृत्व का प्रतीक है।

'पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार- 2024' के संदर्भ में

पिछले तीन वर्षों में दूरसंचार नवाचारों, दूरसंचार कौशल, दूरसंचार सेवाओं, दूरसंचार विनिर्माण और दूरसंचार अनुप्रयोगों के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय और उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों को प्रतिवर्ष पांच (05) पंडित दीनदयाल उपाध्याय दूरसंचार उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाते हैं। प्रत्येक पुरस्कार में एक शॉल, प्रशस्ति पत्र/पट्टिका और दो लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाती है। पुरस्कार विजेताओं का चयन सचिव (दूरसंचार-टी) की अध्यक्षता वाली पुरस्कार समिति द्वारा किया जाता है।

संचार मित्र योजना के बारे में:

संचार मित्र योजना- दूरसंचार विभाग द्वारा युवाओं पर केंद्रित एक पहल जिसका उद्देश्य युवा छात्रों की ऊर्जा और क्षमता का उपयोग करके सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस योजना के अंतर्गत संचार मित्र नामक छात्र स्वयंसेवक मोबाइल सुरक्षा, दूरसंचार धोखाधड़ी की रोकथाम और सरकारी डिजिटल पहलों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाएंगे। वे समुदायों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को दूरसंचार सेवाओं के जिम्मेदार और सुरक्षित उपयोग के बारे में शिक्षित करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत टियर 2 और टियर 3 शहरों सहित सभी पात्र तकनीकी संस्थानों के छात्रों का चयन दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी या साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों से किया जाएगा। यह योजना शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर आरएंडडी परियोजनाओं और दूरसंचार स्टार्टअप तक पहुंच प्रदान करके कौशल विकास पर भी बल देती है, नीति और मानकों के कार्य में भागीदारी, क्षेत्र सर्वेक्षणों और दूरसंचार विभाग की पहलों में भागीदारी और राष्ट्रीय सम्मेलनों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। वर्तमान संसाधनों और साझेदारियों का लाभ उठाते हुए दूरसंचार विभाग की इकाइयों के माध्यम से मान्यता और प्रोत्साहन का समन्वय किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए DoT हैंडल्स को फॉलो करें:

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टा https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ =

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

एक्स(एमओसी): https://x.com/JM_Scindia/status/1927031258304966712?t=fw6CEWs97JzJZTKLK2B3DQ&s=19
https://x.com/JM_Scindia/status/1927031258304966712?t=fw6CEWs97JzJZTKLK2B3DQ&s=19

***


एमजी/केसी/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2131590) आगंतुक पटल : 45
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu