पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मिशन लाइफ के जन जागरूकता अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के लिए दिल्ली के चिड़ियाघर में दो सप्ताह का ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम शुरू किया गया

Posted On: 22 MAY 2025 8:59PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) नई दिल्ली ने राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय  (एनएमएनएच) और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के सहयोग से आज अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्यक्रम 2025 शुरू किया। यह कार्यक्रम एनजेडपी शिक्षा केंद्र और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सामुदायिक केंद्र में 22 मई से 4 जून 2025 तक सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

यह पहल मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता अभियान का हिस्सा है और विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम: “वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” के अनुरूप है।

इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के जूनियर और सीनियर कक्षाओं के 240 छात्र शामिल हैं और इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसमें कई प्रकार की इंटरैक्टिव गतिविधियाँ शामिल हैं जैसे:

  • स्लोगन राईटींग
  • पेंटिंग और मास्क बनाना
  • स्टोरी टेलिंग और मिट्टी के मॉडल बनाना
  • कचरा पृथक्करण कार्यशाला
  • पर्यावरण विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 जून को चिड़ियाघर के दर्शकों के लिए विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, मॉडल्स और शिल्पकला की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक कचरे के बारे में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान तथा वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र, कर्मचारी और आगंतुक शामिल होंगे।

उद्घाटन दिवस पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्हें राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. संजीत कुमार (आईएफएस) और एनएमएनएच की निदेशक श्रीमती नाज रिजवी से बातचीत करने का अवसर भी मिला। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर जैव विविधता पर एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें भारत की समृद्ध प्राकृतिक विरासत के बारे में जानकारी दी गई।

छात्रों ने चिड़ियाघर के हर्बीवोर सेक्शन के गाइडिंग टूर का भी आनंद लिया, जिससे उन्हें वन्यजीवों और संरक्षण प्रयासों के बारे में करीब से जानकारी मिली। दिन का समापन कार्यक्रम के भाग के रूप में नियोजित आगामी गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी के साथ हुआ।

ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्यक्रम 2025 का उद्देश्य युवाओं को जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के चैंपियन बनने के लिए प्रेरित करना है, जो भारत के स्थिरता लक्ष्यों में सार्थक योगदान दे।

**********

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2130682)
Read this release in: English , Urdu