लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

देश की प्रगति के प्रतीक बन रहे नए भारत के नए रेलवे स्टेशन : लोकसभा अध्यक्ष


पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर से किया पुनर्विकसित बून्दी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

स्पीकर श्री बिरला ने क्षेत्रवासियों की ओर से पीएम मोदी का जताया आभार

Posted On: 22 MAY 2025 7:27PM by PIB Delhi

 बून्दी; २२ मई, २०२५ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए बून्दी रेलवे स्टेशन का राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर बून्दी में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला सम्मिलित हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पुनर्विकसित बूंदी रेलवे स्टेशन आधुनिक विकास और सांस्कृतिक विरासत के अद्वितीय संगम का प्रतीक है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित हो रहे नए रेलवे स्टेशन न केवल एक आधुनिक सुविधायुक्त यात्री केंद्र है, बल्कि यह नए भारत की नई सोच, नई दृष्टि और देश की प्रगति की तस्वीर भी प्रस्तुत करता है। श्री बिरला ने कहा कि बूंदी आज एक नई पहचान की ओर अग्रसर है। हमारा निरन्तर प्रयास है कि बून्दी को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिले। इस दिशा में कई बड़े कार्य हुए है और कई जारी है।

निरन्तर बेहतर हो रही रेल कनेक्टिविटी

श्री बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। बीते 11 वर्षों में कोटाबूंदी क्षेत्र में प्रमुख और उप-नगरीय रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है। नई रेल सेवाओं और मेमू ट्रेनों के संचालन से आवागमन आसान हुआ है। बूंदी में वंदे भारत के ठहराव से पर्यटन को बल मिलेगा। कोटा, रामगंजमंडी, मोड़क, केशवरायपाटन, बूंदी, कापरेन, दीगोद और अरनेठा जैसे स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है।

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

बून्दी रेलवे स्टेशन को 8.15 करोड़ की लागत से आधुनिक स्वरूप दिया गया है। जिसमें सुविधा, सुंदरता और विरासत का समन्वय दिखाई देता है। भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, स्वच्छ मॉडर्न टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।  स्टेशन को पूरी तरह दिव्यांगजन-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि सभी यात्रियों को सहज, सुरक्षित और आधुनिक परिवेश में यात्रा का अनुभव मिल सके।

***

AM


(Release ID: 2130607)
Read this release in: English , Urdu