भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने त्रिवेणी अर्थमूवर्स के एमडीओ व्यवसाय को त्रिवेणी अर्थमूवर्स और इंफ्रा में विभाजित करने और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी द्वारा त्रिवेणी अर्थमूवर्स और इंफ्रा के शेयरों के अधिग्रहण के संयोजन को स्वीकृति दी

Posted On: 13 MAY 2025 7:31PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने त्रिवेणी अर्थमूवर्स के एमडीओ व्यवसाय को त्रिवेणी अर्थमूवर्स और इंफ्रा में विभाजित करने और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी द्वारा त्रिवेणी अर्थमूवर्स और इंफ्रा के शेयरों के अधिग्रहण के संयोजन को स्वीकृति दे दी है।

इस संयोजन में त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईएमपीएल) के खनन विकास और संचालन (एमडीओ) व्यवसाय को त्रिवेणी अर्थमूवर्स और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (टीईआईपीएल) में विभाजित करने; लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल) द्वारा टीईआईपीएल में 79.82% शेयरधारिता का अधिग्रहण; तथा टीईआईपीएल द्वारा लॉयड्स सूर्या प्राइवेट लिमिटेड (लॉयड्स सूर्या) में बहुलांश शेयरधारिता का अधिग्रहण करने की परिकल्पना की गई है ।

टीईएमपीएल अपने एमडीओ व्यवसाय के माध्यम से लौह अयस्क, कोयला, बेराइट और मैंगनीज से संबंधित खान विकास और संचालन के व्यवसाय में संलग्न है। एमडीओ सेवाओं में अन्वेषण और संसाधन मूल्यांकन, खान विकास, खनन संचालन, प्रसंस्करण और लाभप्रदता, परिवहन और रसद शामिल हैं।

एलएमईएल को 1977 में लौह अयस्क खनन कंपनी के रूप में निगमित किया गया था। वर्तमान में, इसके व्यवसाय खंडों में शामिल हैं: () लौह अयस्क खनन; (बी) डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (स्पंज आयरन) उत्पादन; (सी) कैप्टिव बिजली का उत्पादन; और (डी) पेलेट ट्रेडिंग।

टीईआईपीएल नई निगमित इकाई है और वर्तमान में भारत या विदेश में इसका कोई व्यावसायिक संचालन नहीं है।

लॉयड्स सूर्या एलएमईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका पंजीकृत कार्यालय भारत के महाराष्ट्र, में है। इसने हाल ही में परिचालन शुरू किया है और वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कोई व्यावसायिक संचालन नहीं है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2128521)
Read this release in: English , Urdu