आयुष
नीति से व्यवहार तक: राष्ट्रीय आयुष मिशन के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, निसर्ग ग्राम, पुणे में प्राकृतिक चिकित्सा का गहन अध्ययन किया
योग प्रदर्शन से लेकर सात्विक भोजन तक, प्रतिनिधियों को भारत के पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा के पुनर्जागरण को आगे बढ़ाने वाले समग्र दृष्टिकोण का अनुभव होगा
Posted On:
03 MAY 2025 9:00PM by PIB Delhi
कैवल्यधाम, लोनावला में राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) कॉन्क्लेव 2025 के दौरान दो दिनों की गहन चर्चा और ज्ञान-साझाकरण के बाद, देश भर से 100 से अधिक वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने कॉन्क्लेव के बाद राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन), निसर्ग ग्राम, पुणे का संस्थागत दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य एकीकृत स्वास्थ्य सेवा के अनुभव को गहरा करना और आयुष-आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य वितरण में सर्वोत्तम प्रथाओं को उजागर करना था।

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती कविता गर्ग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (आयुष) श्री रंजन कुमार और पश्चिम बंगाल सरकार के विशेष सचिव एवं महानिदेशक (आयुष) श्री विवेक कुमार सहित विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ एनएएम अधिकारी शामिल हुए। राज्य सरकारों, आयुष विभागों और संबद्ध संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इस समूह का हिस्सा थे।

कार्यक्रम की शुरुआत निसर्ग ग्राम सभागार में एक भव्य स्वागत समारोह के साथ हुई, जिसमें औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन किया गया। एनआईएन की निदेशक प्रो. (डॉ.) के. सत्य लक्ष्मी ने शिक्षा, नैदानिक सेवाओं और प्राकृतिक चिकित्सा तथा एकीकृत चिकित्सा में अनुसंधान में संस्थान के कार्य पर विस्तृत प्रस्तुति दी। एनआईएन के छात्रों और प्रशिक्षुओं ने योग का प्रदर्शन किया, जो पारंपरिक प्रथाओं के द्वारा स्वास्थ्य पर संस्थान के गहन जोर को दर्शाता है।

इसके बाद प्रतिनिधियों ने 25 एकड़ के परिसर का निर्देशित दौरा किया, जिसमें अस्पताल ब्लॉक, शैक्षणिक बुनियादी ढांचे, गांधी मेमोरियल हॉल और आवासीय क्वार्टरों का दौरा शामिल था। अन्नपूर्णा मेस में सात्विक भोजन परोसा गया, जिसे प्राकृतिक चिकित्सा के आहार दर्शन को प्रतिबिंबित करने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया था। यात्रा का समापन बापू भवन में एक चिंतनशील पड़ाव के साथ हुआ, जो महात्मा गांधी के आत्म-देखभाल, सादगी और प्रकृति-आधारित उपचार के आदर्शों को समर्पित एक शांत स्थान है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया निसर्ग ग्राम एकीकृत स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में 213.55 करोड़ रुपये के निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। परिसर में 250 बिस्तरों वाला प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल, एक बहु-विषयक अनुसंधान और विस्तार केंद्र और स्नातक, स्नातकोत्तर और पैरामेडिकल कार्यक्रम प्रदान करने वाला एक अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज है। अतिरिक्त सुविधाओं में छात्रावास, योग हॉल, ऑडिटोरियम, वेलनेस कॉटेज और ऐतिहासिक गांधी मेमोरियल हॉल शामिल हैं, जो शिक्षा और उपचार के लिए एक समग्र वातावरण बनाते हैं।
इस यात्रा ने साक्ष्य आधारित प्राकृतिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने और एनएएम ढांचे के तहत आयुष मंत्रालय द्वारा परिकल्पित एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में एनआईएन जैसे संस्थानों की भूमिका को मजबूत किया।
आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री कविता गर्ग ने कहा, "निसर्ग ग्राम की यात्रा ने एनएएम कॉन्क्लेव को एक प्रेरणादायक विस्तार प्रदान किया, जिससे प्रतिनिधियों को एकीकृत स्वास्थ्य सेवा को प्रत्यक्ष देखने का मौका मिला। इसने आयुष पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर साक्ष्य-आधारित, टिकाऊ और गांधीवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।"
***
एमजी/केसी/पीएस
(Release ID: 2126818)