कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कोलकाता में 'कॉर्पोरेट भवन' का उद्घाटन किया; नई बहु-कार्यालय सुविधा से एमसीए विभाग एक ही स्‍थान पर आए


नए सात मंजिला कॉर्पोरेट भवन में स्मार्ट डिजाइन और हरित इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) का देश का प्रथम सुविधा केंद्र भी कोलकाता के कॉर्पोरेट भवन में शुरू; इसका उद्देश्य युवाओं को कॉर्पोरेट इंटर्नशिप के अवसरों से जोड़ना है

Posted On: 01 MAY 2025 4:30PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज कोलकाता के न्यू टाउन में 'कॉर्पोरेट भवन' का उद्घाटन किया। इस नए भवन में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के विभिन्न कार्यालय एक ही स्‍थान पर होंगे। इसमें क्षेत्रीय निदेशालय (पूर्व), कंपनी रजिस्ट्रार, आधिकारिक परिसमापक, एसएफआईओ, एनसीएलटी (कोलकाता बेंच) और आईबीबीआई शामिल हैं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉर्पोरेट भवन, समय पर कॉर्पोरेट विनियामक सेवाओं की इच्‍छुक कंपनियों, दिवालियापन के मामले से जुड़े पेशेवरों, लेखा परीक्षकों, स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए एक वास्तव में एक ही स्‍थान पर सभी सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट भवन में सेवाओं के समेकन से लागत में अत्‍यधिक कमी आएगी, अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी आएगी और परिचालन दक्षता में सुधार होगा और व्यवसाय करने में आसानी होगी।

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि हमारे नियामक ढांचे को न केवल सुशासन की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि उद्यम को सक्षम बनाना चाहिए, औपचारिकता को प्रोत्साहित करना चाहिए और हमारी प्रणालियों में विश्वास का निर्माण करना चाहिए।

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहला 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) सुविधा केंद्र' भी कोलकाता के कॉर्पोरेट भवन में स्थित है। इससे इच्छुक इंटर्न को उनके आवेदन से संबंधित जानकारी और मुद्दों को हल करने में सहायता मिलेगी।

सात मंजिला इमारत का निर्मित क्षेत्रफल लगभग 13,239 वर्ग मीटर है और इस परियोजना की कुल लागत लगभग 150.43 करोड़ रुपये है। इसे ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट की रिसाइक्लिंग, स्मार्ट पार्किंग और इसके निवासियों के हित पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिजाइन किया गया है। एएचयू में कार्बन-डाय-ऑक्‍साइड सेंसर से लैस, इमारत उचित इनडोर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करती है।

इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट भवन की 7वीं मंजिल पर पहली बार 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) सुविधा केंद्र' का शुभारंभ किया गया।

एमसीए सीआईआई पीएमआईएस केंद्र, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के बीच एक सहयोगी पहल है। इसका उद्देश्य पात्र युवाओं (21-24 वर्ष की आयु) को भागीदार कंपनियों द्वारा उपलब्‍ध किए जाने वाले इंटर्नशिप अवसरों से लाभान्वित करना है। एक समर्पित तीन-सदस्यीय टीम के माध्यम से, केंद्र उन पात्र उम्मीदवारों की पहचान करेगा, जो पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं हैं। यह टीम  उन्‍हें व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करेगी और पीएम इंटर्नशिप योजना में उनके पंजीकरण और आवेदन की सुविधा भी प्रदान करेगी।

पीएमआईएस सुविधा केंद्र निम्नलिखित कार्य करेगा:

पात्र अभ्यर्थियों के लिए पीएमआईएस पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाना

व्यावसायिक कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करना

उम्मीदवार की योग्यता और रुचियों का उपयुक्त इंटर्नशिप अवसरों से मिलान करना

आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना

****

एमजी/केसी/एसकेएस/केके


(Release ID: 2125816) Visitor Counter : 110
Read this release in: English , Urdu , Tamil