नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आंध्र प्रदेश में विश्व की पहली एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण परियोजना का दौरा किया
प्रविष्टि तिथि:
18 APR 2025 9:26AM by PIB Delhi
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट पिन्नापुरम में अग्रणी विश्व की पहली और सबसे बड़ी गीगावाट पैमाने की एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना का दौरा किया और इसके परिमाण और तीव्र प्रगति की सराहना की।
4.2 बिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजना में 4000 मेगावाट सौर, 1000 मेगावाट पवन और 1680 मेगावाट पंप जलविद्युत ऊर्जा का उत्पादन शामिल है। इसे विश्व की अग्रणी ऊर्जा संक्रमण और डीकार्बोनाइजेशन समाधान कंपनी ग्रीनको ने स्थापित किया है। एक चक्र में प्रतिदिन 10,080 मेगावाट की भंडारण क्षमता के साथ, प्रेषण योग्य, कार्बन-मुक्त ऊर्जा उत्पादन, पिन्नापुरम परियोजना से हरित इस्पात, हरित एल्यूमीनियम और हरित हाइड्रोजन उत्पादन उद्योगों को सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “पिन्नापुरम में एक एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण परियोजना को क्रियान्वित होते देखना गर्व की बात है। यह विश्व की पहली और अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजना है। यह हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की हरित ऊर्जा क्षमता का एक शानदार उदाहरण है।” मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों के लिए भी सराहना की, जिनकी वजह से यह अग्रणी प्रयास संभव हो पाया है।
इस परियोजना के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताते हुए ग्रीनको समूह के सीईओ और एमडी श्री अनिल चालमालासेट्टी ने कहा कि सौर, पवन और पंप स्टोरेज ऊर्जा को मिलाकर यह अभूतपूर्व पहल, उद्योगों को कार्बन मुक्त करने के वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, सहायक उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगी और रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
यह परियोजना सालाना 3.3 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन से बचने के लिए स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में सहायता करेगी और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाएगी। ग्रीनको के पास इंटेलिजेंट आरई क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है। यह भारत की वन नेशन, वन ग्रिड नीति के साथ मिलकर विश्व की सबसे कम लागत वाले ग्रीन मॉलिक्यूल्स का उत्पादन करती है और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के डीकार्बोनाइजेशन को बढा़वा देती है।
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सुविधा का हवाई दौरा किया और इस विशाल एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के विभिन्न हिस्सों को देखा।
****
एमजी/केसी/पीपी/एमबी
(रिलीज़ आईडी: 2122836)
आगंतुक पटल : 108