विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा अत्याधुनिक, पूर्णतः स्वदेशी रूप से विकसित संसाधन पर्याप्तता मॉडल (एसटीईएलएलएआर) का शुभारंभ किया गया


सभी डिस्कॉम और लोड डिस्पैचर्स के लिए एक उपयोगी उपकरण

Posted On: 13 APR 2025 3:23PM by PIB Delhi

मांग प्रतिक्रिया के साथ स्वदेशी रूप से विकसित एकीकृत उत्पादन, पारेषण और भंडारण विस्तार योजना मॉडल - एक महत्वपूर्ण संसाधन पर्याप्तता उपकरण, 11.04.2025 को श्री घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा श्री आलोक कुमार, पूर्व सचिव (विद्युत) और भागीदार टीएलजी और राज्य विद्युत उपयोगिताओं के विभिन्न प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया है। इस सॉफ्टवेयर मॉडल को सभी राज्यों/डिस्कॉम को निःशुल्क वितरित करने की योजना है।

स्वदेशी रूप से विकसित उपकरण विशेष रूप से जून 2023 में विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी संसाधन पर्याप्तता दिशानिर्देशों के अनुरूप एक व्यापक संसाधन पर्याप्तता योजना को क्रियान्वित करने में राज्यों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है।

संसाधन पर्याप्तता दिशानिर्देश जारी होने के बाद, सीईए सभी डिस्कॉम के लिए संसाधन पर्याप्तता (आरए) योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। शुरुआत में, सीईए ने 2032 तक सभी डिस्कॉम के लिए अभ्यास पूरा किया, और अब उन सभी को 2034-35 तक अपडेट किया गया है। सीईए ने 2034-35 तक राष्ट्रीय स्तर का अभ्यास भी पूरा कर लिया है। चूंकि योजना गतिशील है और हर साल संशोधित करने के लिए अनिवार्य है, इसलिए सभी के लिए एक सामान्य उपकरण विकसित करने और इसे खेलने के लिए मुफ्त में उनके साथ साझा करने के बारे में सोचा गया था। यह अध्ययनों को आसानी से एकीकृत करने और देश के लिए सर्वोत्‍कृष्‍ट समाधान लाने में भी मदद करेगा।

मॉडल में स्पष्ट रूप से विचार किया गया है:

  1. विद्युत प्रणाली का कालक्रमानुसार संचालन
  2. तकनीकी न्यूनतम, न्यूनतम अप और डाउन समय, तथा रैम्प-अप/रैम्प-डाउन दरों सहित सभी इकाई प्रतिबद्धता बाधाएं।
  3. अन्तःविकसितमांग प्रतिक्रिया
  4. सहायक सेवाएं, और भी बहुत कुछ।

इस उपकरण के लाभों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. बिजली ग्रिड में पर्याप्त संसाधन पर्याप्तता सुनिश्चित करना (न कम, न अधिक)। शून्य लोड शेडिंग, कोई दबावग्रस्त क्षमता नहीं और न्यूनतम लागत समाधान।
  2. मांग प्रतिक्रिया के लाभ पर विचार करते हुए विद्युत उत्पादन विस्तार और प्रणाली संचालन की लागत का अनुकूलन।
  3. ऊर्जा एवं सहायक सेवाओं का अनुकूलन।
  4. भंडारण के आकार और स्थान का अनुकूलन।

यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से भारत में ही सीईए के सक्रिय मार्गदर्शन में विकसित किया गया है, जिससे पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। सीईए इस सॉफ्टवेयर के उपयोगकर्ताओं (डिस्कॉम/लोड डिस्पैचर) से मिलने वाले सुझावों के आधार पर इस टूल को अपडेट और अपग्रेड करेगा।

इस उद्घाटन समारोह में तकनीकी सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सीईए, द लांताऊ ग्रुप (टीएलजी) और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बीच सहयोग पर प्रकाश डाला गया।

***

एमजी/केसी/केएल/वीके


(Release ID: 2121443) Visitor Counter : 338


Read this release in: English , Urdu , Tamil