लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 6 साल पुराना वादा निभाकर दिल छू लेने वाली मिसाल कायम की, कोटा के सांगोद में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह की रस्मों में शामिल हुए


सीआरपीएफ जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के छह साल बाद उनकी पुत्री के विवाह के दौरान उनके घर लौटीं खुशियाँ

लोकसभा अध्यक्ष ने पारंपरिक भात (माया/भात) की रस्‍म में हिस्सा लिया और छह साल पहले अपनी बहन से किया वादा निभाया

लोकसभा अध्यक्ष ने भावुक होते हुए हेमराज मीणा के सर्वोच्च बलिदान और उनकी अदम्‍य देशभक्ति को याद किया

Posted On: 12 APR 2025 12:30PM by PIB Delhi

कोटा/नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2025: लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने वर्षों पहले किया वादा निभाकर एक भावपूर्ण मिसाल कायम की और शुक्रवार को सांगोद/कोटा में सीआरपीएफ के दिवंगत जवान श्री हेमराज मीणा और वीरांगना मधुबाला की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए।

पुलवामा हमले में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री हेमराज मीणा की शहादत के छह साल बाद शुक्रवार को पहली बार उनके आंगन में खुशियों का माहौल था, जब परिवार और रिश्तेदार उनकी पुत्री रीना की शादी के लिए एकत्र हुए थे। सीआरपीएफ के दिवंगत जवान श्री हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार के लिए यह बेहद खुशी का पल था। 2019 में श्री मीणा की शहादत के बाद से लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला वीरांगना मधुबाला के 'राखी-भाई' के रूप में कठिन समय में शहीद के परिवार के साथ खड़े रहे।

तब से लेकर अब तक इस "भाई" ने न सिर्फ परिवार का साथ दिया बल्कि अपना वादा भी निभाया। कल जब मधुबाला की पुत्री के विवाह का समय आया, तो यह "भाई" मायरा/भात लेकर अपनी बहन के घर पहुंचा और यह अनुपम रस्म निभाई। 'बहन' मधुबाला और उनके 'भाई' के बीच इस भावनात्मक जुड़ाव को देखकर वहां मौजूद हर कोई अभिभूत हो गया। आखिर यह कोई और नहीं, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला थे, जो पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की पुत्री के विवाह में मायरा लेकर पहुंचे थे।

पुलवामा हमले ने शहीद हेमराज के परिवार पर गहरा असर छोड़ा और उन्हें अपार दुःख में डुबो दिया। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समय रहते उनका साथ दिया, जिससे उनकी तकलीफों में कुछ कमी आई। उन्होंने वीरांगना मधुबाला से गहरा नाता जोड़ा और परिवार के सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया। वीरांगना मधुबाला पिछले छह बरसों से उन्‍हें राखी बांधती हैं और भाई दूज पर तिलक करती हैं। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की पुत्री के विवाह का अवसर आने पर लोकसभा अध्यक्ष एक बार फिर शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।

 भाई ने ओढ़ाई चुनरी, बहन ने किया तिलक

लोकसभा अध्यक्ष ने सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर के साथ इस आयोजन में पहुँचकर वीरांगना मधुबाला के प्रति सम्‍मान प्रकट किया। लोकसभा अध्यक्ष ने परंपरा के अनुसार वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई, जबकि बहन ने श्री बिरला का तिलक एवं आरती की। श्री बिरला ने शहीद श्री हेमराज मीणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वीरांगना मधुबाला, श्री बिरला और वहां उपस्थित सभी परिजनों ने जब पुलवामा के शहीद श्री हेमराज मीणा को याद किया, तो उनकी भावनाएं उमड़ पड़ीं। श्री बिरला ने कहा कि शहीद श्री मीणा का सर्वोच्च बलिदान और देशभक्ति पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके


(Release ID: 2121184) Visitor Counter : 313


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil