उप राष्ट्रपति सचिवालय
उप-राष्ट्रपति 12 अप्रैल को सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित 'महानाट्य' में शिरकत करेंगे
Posted On:
09 APR 2025 2:36PM by PIB Delhi
उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 12 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला स्थित माधवदास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति 'महानाट्य' में भाग लेंगे। 'महानाट्य' एक अद्भुत नाट्य प्रस्तुति है, जो सम्राट विक्रमादित्य की प्रेरणादायक गाथा को जीवित करती है। उज्जैन के इस प्रसिद्ध सम्राट को उनकी वीरता, न्यायप्रियता और कला व शिक्षा के प्रति संरक्षण के लिए जाना जाता है।
इस अवसर पर गणमान्य जन भी उपस्थित होंगे, जिनमें श्री मंगुभाई छगनभाई पटेल, माननीय राज्यपाल मध्यप्रदेश, श्री मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश; श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार; और श्रीमती रेखा गुप्ता, माननीय मुख्यमंत्री, दिल्ली शामिल हैं।
*****
JK/RC/SM
(Release ID: 2120339)
Visitor Counter : 363