भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड और श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड द्वारा श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 08 APR 2025 8:05PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड और श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड द्वारा श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एसएएमसी) के इक्विटी शेयरों के सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड (एसईएमएम) द्वारा सब्‍सक्रिप्‍शन से संबंधित है, जो एसएएमसी की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी का 23% हिस्सा है। यह सब्‍सक्रिप्‍शन अधिमान्य आवंटन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जनता से एसएएमसी की 26% तक शेयरधारिता का अधिग्रहण एसईएमएम द्वारा श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के साथ खुली पेशकश के माध्यम से किया जाएगा, जैसा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियमन, 2011 की धारा 3 के अंतर्गत अपेक्षित है।

मॉरीशस में निगमित एसईएमएम दक्षिण अफ्रीका के सनलाम ग्रुप से संबंधित है। एसईएमएम श्रीराम ग्रुप की मौजूदा रणनीतिक साझेदार है। श्रीराम कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड में इसकी 40.70% हिस्सेदारी है, जो एसएएमसी की अंतिम होल्डिंग कंपनी है।

एससीसीएल, जो श्रीराम ग्रुप का ही हिस्सा है, श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है और वर्तमान में एसएएमसी की प्रमोटर और प्रायोजक है।

एसएएमसी भी श्रीराम ग्रुप का ही एक हिस्सा है और यह एसेट मैनेजमेंट व्यवसाय में संलग्‍न है और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ पंजीकृत है। एसएएमसी ने सेबी से पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) के लिए लाइसेंस भी प्राप्त किया है, हालांकि एसएएमसी ने अभी तक पीएमएस व्यवसाय शुरू नहीं किया है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2120219) आगंतुक पटल : 315
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu