कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बिम्सटेक कृषि मंत्रियों की बैठक 9 अप्रैल को नेपाल में होगी


काठमांडू में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शामिल होगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

सदस्य देशों के बीच कृषि सहयोग को और मजबूत करने पर होगी चर्चा

नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे श्री शिवराज सिंह  चौहान, नेपाल व भूटान के कृषि मंत्री के साथ भी होगी बैठक

Posted On: 08 APR 2025 4:48PM by PIB Delhi

बिम्सटेक (BIMSTEC- Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) कृषि मंत्रियों की तीसरी बैठक 9 अप्रैल 2025 को नेपाल में आयोजित की जा रही है। इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड के कृषि मंत्रियों की भागीदारी होगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल होने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे। 

इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य बिम्सटेक देशों के बीच चल रहे कृषि सहयोग को और मजबूत करना है। विभिन्न सत्रों के दौरान भारत सहित अन्य सदस्य देशों के कृषि मंत्री, कृषि क्षेत्र में चल रहे सहयोगात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही, इन सदस्य देशों के क्षेत्र के करोड़ों किसानों को लाभान्वित करने के लिए नई और अभिनव तकनीकों को बढ़ावा देने तथा अपनी-अपनी सफलता की कहानियों के आदान-प्रदान के लिए आगे के दिशा-निर्देश निर्धारित करेंगे।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत प्रस्तुत की गई मजबूत वैज्ञानिक उपलब्धियों और प्रमुख नीतिगत पहलों को जाहिर करेगी। इससे भारत को बिम्सटेक क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व की स्थिति में रखा जाएगा और हमारे "एक्ट ईस्ट" और "पड़ोसी पहले" पॉलिसी के महत्व को भी उजागर किया जाएगा। बैठक की मेज़बानी नेपाल सरकार कर रही है।  

नेपाल प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात करेंगे। साथ ही, नेपाल के कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री श्री रामनाथ अधिकारी के साथ श्री शिवराज सिंह की बैठक होगी और इस दौरान, कृषि क्षेत्र में सहयोग पर भारत और नेपाल सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके अलावा श्री शिवराज सिंह चौहान, भूटान के कृषि एवं पशुधन मंत्री श्री यूंटेन फुंटशो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। साथ ही, कृषि क्षेत्र में भारत और बिम्सटेक मंच के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए बिम्सटेक के महासचिव श्री इंद्रमणि पांडे से भी केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह की बैठक होगी। 

*****

पवनसिंहफौजदार/केश्रीनिवासाराव/अर्चनारंजन


(Release ID: 2120065)
Read this release in: English