भारी उद्योग मंत्रालय
ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए पीएलआई योजना
Posted On:
04 APR 2025 5:20PM by PIB Delhi
ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना (पीएलआई-ऑटो स्कीम) का परिव्यय 25,938 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 4 (चार) आवेदकों से 322.12 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन दावे प्राप्त हुए हैं। 28.02.2025 तक 2(दो) आवेदकों को 246.21 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
पीएलआई-ऑटो योजना के तहत प्रोत्साहन निर्धारित बिक्री मूल्य पर लागू होता है, जिसे आधार वर्ष (यानी वित्त वर्ष 2019-20) की तुलना में किसी विशेष वर्ष की वृद्धिशील पात्र बिक्री के रूप में परिभाषित किया जाता है। फरवरी 2025 तक बिक्री में वृद्धि का कोई लक्ष्य नहीं है। पीएलआई-ऑटो योजना के तहत 31.12.2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की संचयी निर्धारित बिक्री 14,657 करोड़ रुपये है।
यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी/डीए
(Release ID: 2119219)
Visitor Counter : 9