खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दुर्लभ मृदा धातुओं का आयात

Posted On: 02 APR 2025 2:19PM by PIB Delhi

पिछले पाँच वर्षों के दौरान आयातित दुर्लभ मृदा धातुओं की मात्रा और जिन देशों से इनका आयात किया गया है, उनका विवरण अनुलग्नक- I में दिया गया है।

सरकार देश में नियोडिमियम  की उपस्थिति से अवगत है। खान मंत्रालय के अधीन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क वर्गीकरण [यूएनएफसी चरण अर्थात: टोही सर्वेक्षण (जी4), प्रारंभिक अन्वेषण (जी3) और सामान्य अन्वेषण (जी2)] के दिशानिर्देशों और खनिज (खनिज सामग्री का साक्ष्य) (एमईएमसी) नियम, 2015 का पालन करते हुए, खान और खनिज (विकास और विनियमन) (एमएमडीआर) संशोधन अधिनियम, 2023 की पहली अनुसूची के भाग डी में निर्दिष्ट महत्वपूर्ण खनिजों सहित विभिन्न खनिज वस्तुओं के लिए संसाधन बढ़ाने के उद्देश्य से देश भर में खनिज अन्वेषण करने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। फील्ड सीजन (एफएस) 2021-22 और 2022-23 के दौरान, जीएसआई ने अनुमोदित फील्ड सीजन कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान के सिरोही और भीलवाड़ा जिलों में नियोडिमियम सहित दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (Rare Earth Elements) के लिए तीन टोही चरण परियोजनाएं शुरू की थीं। इसका विवरण अनुलग्नक-II में दिया गया है।

परमाणु ऊर्जा विभाग ने राजस्थान के बालोतरा (पूर्ववर्ती बाड़मेर) जिले के कुछ हिस्सों में कठोर चट्टानी इलाकों में 1,11,845 टन यथास्थान  दुर्लभ मृदा तत्व ऑक्साइड (आरईओ) का अन्वेषण किया है। दुर्लभ मृदा धातुओं सहित महत्वपूर्ण खनिजों के उपयोग के लिए नीतिगत ढांचे के रूप में, राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू किया गया है, जो घरेलू महत्वपूर्ण खनिज उत्पादन और विदेशी आपूर्ति स्रोतों को बढ़ाकर महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित करने के लिए भारत की रणनीतिक पहल है।

इस मिशन के तहत, जीएसआई ने संभावित खनिज युक्त स्थानों का पता लगाने के साथ-साथ इन खनिजों के लिए अधिक संसाधन स्थापित करने के उद्देश्य से, राजस्थान सहित देश भर में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के लिए अपनी अन्वेषण गतिविधियों को प्राथमिकता दी है और तेज कर दिया है। चालू फील्ड सीजन (एफएस) 2024-25 के दौरान, जीएसआई ने रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिजों की खनिज क्षमता का आकलन करने के लिए 195 अन्वेषण परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें राजस्थान में 35 परियोजनाएं शामिल हैं। एफएस 2021-22 से 2024-25 तक राजस्थान में विशेष रूप से आरईई/आरएम (दुर्लभ मृदा तत्व/दुर्लभ धातु) और संबंधित खनिजों के लिए जीएसआई द्वारा शुरू की गई खनिज अन्वेषण परियोजनाओं की विस्तृत सूची अनुलग्नक-III में दी गई है। एमएमडीआर संशोधन अधिनियम, 2015 के बाद से, जीएसआई ने राजस्थान के बाड़मेर और सीकर जिलों में आरईई (दुर्लभ मृदा तत्व) के संसाधन स्थापित किए हैं। जीएसआई ने नीलामी के लिए आरईई पर एक संसाधन युक्त भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (जीआर), आरईई पर एक भूवैज्ञानिक ज्ञापन (जीएम) और टंगस्टन पर एक जीएम सौंपा है।

अनुलग्नक-I

 

लोकसभा अतारांकित प्रश्न संख्या 5253 के भाग (क) के उत्तर में संदर्भित अनुलग्नक-I, जो 02.04.2025 को 'दुर्लभ मृदा धातुओं का आयात' के संबंध में उत्तर दिया गया:

तालिका: पिछले 5 वर्षों के दौरान भारत द्वारा आयातित दुर्लभ मृदा धातुओं की देशवार मात्रा

मात्रा टनों में

#

एचएस कोड- विवरण

2019-20

2020-21

2021-22

2022-23

2023-24

 

देश

मात्रा

देश

मात्रा

देश

मात्रा

देश

मात्रा

देश

मात्रा

1.

28053000- क्षारीय या क्षारीय मृदा धातुएँ: दुर्लभ-मृदा धातुएँ, स्कैंडियम और येट्रियम, चाहे मिश्रित हों या मिश्रधातु हों

चीन

437

चीन

445

चीन

714.5

चीन

709

चीन

699

हांगकांग

34

Jजापान

11

जापान

34

जापान

42

हांगकांग

234

जापान

2

स्वीडन

10

यूएसए

6.6

सिंगापुर

20

जापान

192

यूएसए

0.57

यूएसए

4.69

हांगकांग

5

हांगकांग

20

मंगोलिया

60

यूके

0.08

हांगकांग

0.05

रूस

1

यूएसए

1.09

यूके

0.11

अन्य

0.00

अन्य

0.07

अन्य

0.06

अन्य

0.18

अन्य

0.02

योग

473.65

योग

470.61

योग

761

योग

792

योग

1,185

2.

2846- दुर्लभ मृदा धातुओं के यौगिक, अकार्बनिक या कार्बनिक

रूस

452

चीन

695

चीन

745

चीन

796

चीन

780

चीन

434

रूस

156

जापान

196

कोरिया

150

जापान

148

जापान

255

जापान

133

कोरिया

93

जापान

148

कोरिया

90

जर्मनी

59

कोरिया

91

आस्ट्रिया

41

यूएसए

20

यूएसए

24

आस्ट्रिया

31

आस्ट्रिया

46

रूस

40

फ्रांस

14

फ्रांस

19

अन्य

144

अन्य

129

अन्य

69

अन्य

24

अन्य

24

योग

1,375

योग

1,250

योग

1,183

योग

1,153

योग

1,086

 

आऱईई कुल

 

1,848

 

1,721

 

1,944

 

1,945

 

2,270

                                 

नोट: आरईई में 17 तत्व हैं। एचएस कोड 280530 और 2846 आरईई के लिए समग्र रूप से संबंधित हैं, न कि किसी विशेष तत्व के लिए

 

अनुलग्नक-II

 

लोकसभा अतारांकित प्रश्न संख्या 5253 के भाग (ख) के उत्तर में संदर्भित अनुलग्नक-II, जो 02.04.2025 को 'दुर्लभ मृदा धातुओं का आयात' के संबंध में उत्तर दिया गया:

तालिका: एफएस 2021-22 और एफएस 2022-23 के दौरान राजस्थान में नियोडिमियम सहित दुर्लभ मृदा तत्वों के लिए शुरू की गई जी4 चरण की परियोजनाएँ

 

क्रम सं.

राज्य

जिला

नाम खनिज ब्लाक / क्षेत्र/ बेल्ट

यूएनएफसी चरण

खनिज वस्तु

FS: 2021-22

1

राजस्थान

सिरोही

जीरावल-सनपुर

जी4

नियोडिमियम और डिस्प्रोसियम

2

राजस्थान

भीलवाड़ा

महेंद्रगढ़-गुंडली-बावरी

जी4

नियोडिनियम एवं सहयोगी आरईई

FS: 2022-23

3

राजस्थान

भीलवाड़ा

कोडुकोटा-रासेर-लुलास-कल्याखेरा

जी4

आरईई और संबंधित नियोडिमियम

 

अनुलग्नक-III

 

लोकसभा अतारांकित प्रश्न संख्या 5253 के भाग (ग) के उत्तर में संदर्भित अनुलग्नक-III, जो 02.04.2025 को 'दुर्लभ मृदा धातुओं का आयात' के संबंध में उत्तर दिया गया:

तालिका: एफएस 2021-22 से एफएस 2024-25 तक आरईई/आरएम और संबंधित खनिजों पर जीएसआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं की सूची

 

क्रम सं.

राज्य

जिला

नाम खनिज ब्लाक / क्षेत्र/ बेल्ट

यूएनएफसी चरण

खनिज वस्तु

FS: 2021-22

1

राजस्थान

जयपुर

असलपुर, बोराज, बिचुन

जी4

आरईई एवं आरएम, बेसमेटल

2

राजस्थान

सीकर

नानाग्वास के दक्षिण पूर्व में

जी3

आरईई एवं आरएम, बेसमेटल

3

राजस्थान

सिरोही

जिरावल-सनपुर

जी4

नियोडिमियम, डिस्प्रोसियम (आरईई)

4

राजस्थान

भीलवाड़ा

महेंद्रगढ़-गुंडली-बावरी

जी4

नियोडिनियम, आरईई

5

राजस्थान

बाड़मेर

सैंजी की बेरी-मेली

जी4

आरईई

6

राजस्थान

बाड़मेर

इंद्राणा-सिवाना

जी4

आरईई

7

राजस्थान

बाड़मेर

सुकलेश्वर का मंदिर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में

जी3

आरईई एवं आरएम

8

राजस्थान

बाड़मेर

निमाले की पहाड़ी-दंताला

जी4

आरईई एवं आरएम

9

राजस्थान

बाड़मेर

कुंडल-धीरण

जी4

आरईई एवं आरएम

10

राजस्थान

जैसलमेर

जैसलमेर-पोकरण

जी4

आरईई,आरएम

FS: 2022-23

1

राजस्थान

बाड़मेर

मवरी के दक्षिण पूर्व में

जी3

आरईई

2

राजस्थान

बाड़मेर

कलौर का दांता के उत्तर में

जी3

आरईई,आरएम

3

राजस्थान

बाड़मेर

कलौर का दांता

जी3

आरईई,आरएम

4

राजस्थान

बाड़मेर

कलुरी-तापरा-बुरीवारा

जी4

आरईई

5

राजस्थान

भीलवाड़ा

कोडूकोटा-रासेर-लुलास-कल्याखेरा

जी4

नियोडिनियम एवं सहयोगी आरईई

6

राजस्थान

बाड़मेर

बच्छराऊ-धोरीमन्ना

जी4

आरईई

7

राजस्थान

बाड़मेर

गुड़ा नाल के दक्षिण

जी3

आरईई

8

राजस्थान

सीकर

लाडी का वास

जी3

आरईई,आरएम, बेस मेटल

9

राजस्थान

सीकर

कालाखेड़ा

जी3

आरईई,आरएम, बेस मेटल

10

राजस्थान

बाड़मेर

गगरोट के द.पूर्व

जी3

आरईई

11

राजस्थान

जालौर

अहोर-बेरिया-अजीतपुरा

जी4

आरईई,आरएम

12

राजस्थान

बाड़मेर

सुकलेश्वर का मंदिर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में

जी3

आरईई,आरएम

13

राजस्थान

बाड़मेर

रेलोन की ढाणी - तेलवारा

जी4

आरईई

FS: 2023-24

1

राजस्थान

अलवर

दादीकर, हरसोरा और खैरथल

जी4

आरईई,आरएम, टंग्स्टन, टिन, नियोबियम, बेरिलियम, टैंटलम, हाफ्नियम

2

राजस्थान

उदयपुर

सेमारी

जी4

आरईई, सोना, बेस मेटल

3

राजस्थान

उदयपुर

सेरिया

जी4

आरईई, सोना, बेस मेटल

4

राजस्थान

सिरोही

वान-मोछल-भेव

जी4

आरईई,आरएम

5

राजस्थान

उदयपुर

पदरारा-सायरा

जी4

आरईई

6

राजस्थान

अजमेर

पिलोदा नागोला

जी4

आरईई

7

राजस्थान

बांसवाड़ा

भोंगरा-बरगुन

जी4

ग्रेफाइट,आरएम

8

राजस्थान

बाड़मेर

गुगरोट के पूर्व में

जी3

आरईई

9

राजस्थान

जालौर एवं सिरोही

जसवंतपुरा

जी4

आरईई

10

राजस्थान

सिरोही

पुनावा-रनेला-कूमा

जी4

आरईई

11

राजस्थान

दुर्गापुर

बरवासा -लोदोवाल

जी4

आरईई,आरएम

12

राजस्थान

बाड़मेर

नाकोड़ा

जी4

आरईई,आरएम

FS: 2024-25

1

राजस्थान

सीकर

लाडी का बास

जी2

आरईई,आरएम

2

राजस्थान

दुर्गापुर

गारा सियालिया

जी4

आरईई,आरएम

3

राजस्थान

जालौर

डोरडा-अंबात्री

जी4

आरईई,आरएम

4

राजस्थान

टोंक

कल्याणपुरा-काकोर

जी4

आरईई

5

राजस्थान

अजमेर एवं पाली

रतनगढ़-जेटगढ़

जी4

आरएम

6

राजस्थान

सिरोही

मालवा-नागणी

जी4

आरईई,आरएम

7

राजस्थान

पाली एवं सिरोही

छोटिला-बदला-रघुनाथपुरा

जी4

आरईई,आरएम

8

राजस्थान

अलवर

सिबगाँव उत्तर

जी3

टिन, लिथियम,आरएम

9

राजस्थान

नागौर एवं अजमेर

चिनवाली-भूतस

जी4

आरईई, बेसमेटल

10

राजस्थान

बाड़मेर

झाक और खिमपर

जी4

आरईई

11

राजस्थान

पाली

किटपाला-सिनली

जी4

आरईई

12

राजस्थान

पाली

ठंडी बेरी

जी4

आरएम

13

राजस्थान

बाड़मेर एवं जोधपुर

पटोदी-थोब

जी4

आरईई

14

राजस्थान

सिरोही

रेवाककरी-मोरास-उपरला सवेला

जी4

आरएम

15

राजस्थान

सिरोही एवं पाली

मालनु-वेलार-छोटिला की भागली

जी4

आरएम

16

राजस्थान

सिरोही

इसरा दरबार खेड़ा छोटा-धांटा

जी4

आरएम

 

यह जानकारी केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी

*****

एमजी/आरपीएम/केसी


(Release ID: 2118537) Visitor Counter : 8


Read this release in: English , Urdu , Telugu