कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: उत्तर बंगाल में केंद्र सरकार के कार्यालयों में रिक्तियां

प्रविष्टि तिथि: 02 APR 2025 4:37PM by PIB Delhi

स्वीकृत पदों/रिक्तियों से संबंधित डेटा बनाए रखना विभिन्न केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में संबंधित कैडर नियंत्रण प्राधिकरणों की जिम्मेदारी है। रिक्तियों को भरने का काम विभिन्न केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में संबंधित कैडर नियंत्रण प्राधिकरणों द्वारा किया जाता है और यह एक सतत प्रक्रिया है। केंद्र सरकार में रिक्त पदों को रोजगार मेलों के माध्यम से संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा मिशन मोड में भरा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अब तक विभिन्न स्थानों पर कुल 13 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं।

यह जानकारी केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/एजे/केके


(रिलीज़ आईडी: 2118344) आगंतुक पटल : 23
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu