श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने संकट प्रबंधन योजना, 2024 के अंतर्गत आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के लिए मैसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा कॉपर खदान में मॉक ड्रिल किया

Posted On: 27 MAR 2025 6:30PM by PIB Delhi

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मार्गदर्शन में खान एवं सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) ने आज झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चटशिला के सुरदा-सोहदा गांव स्थित मैसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा कॉपर खदान में आपदा से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक मॉक ड्रिल किया। यह ड्रिल डीजीएमएस द्वारा संकट प्रबंधन योजना के एक हिस्‍से के तौर पर किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान एक परिदृश्य का अनुकरण किया गया। इस ड्रिल के दौरान छत गिरने/ढहने के कारण लगभग दस खनिक श्रमिकों के भूमिगत खदान में फंसने पर त्‍वरित बचाव अभियान चलाते हुए कर्मियों को सक्रिय किया गया और खदान की आपातकालीन योजना को भी सक्रिय किया गया। डीजीएमएस के महानिदेशक ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना के बारे में तुरंत सूचित किया और मंत्रालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया। दुर्घटना स्थल और मंत्रालय के बीच समन्वय की सुविधा के लिए धनबाद में डीजीएमएस मुख्यालय और रांची में डीजीएमएस क्षेत्रीय कार्यालय में भी इसी तरह के नियंत्रण कक्ष सक्रिय किए गए, ताकि निर्बाध संचार सुनिश्चित हो सके। डीजीएमएस, चाईबासा क्षेत्र और रांची के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे और खदान प्रबंधन एवं मैसर्स यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बचाव टीम के साथ बचाव और राहत कार्यों का समन्वय और पर्यवेक्षण किया गया।

डीजीएमएस अधिकारियों को मंत्रालय द्वारा वास्तविक समय पर निगरानी, ​​समन्वय और रणनीतिक निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए घटनाओं का एक व्यापक लॉग बनाए रखने का भी काम सौंपा गया था।

इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन तैयारियों का मूल्यांकन करना तथा जोखिम कम करने के लिए बेहतर प्रशिक्षण से सुसज्जित करना था।

****

एमजी/केसी/एसएस/केके


(Release ID: 2116068) Visitor Counter : 71


Read this release in: English , Urdu