खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टेलिंग्स से महत्वपूर्ण खनिजों का निष्कर्षण

Posted On: 26 MAR 2025 3:27PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जनवरी 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक सात वर्षों की अवधि में 16,300 करोड़ रुपये के व्यय के साथ राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) को स्‍वीकृति दी है। एनसीएमएम में विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके टेलिंग्‍स से महत्वपूर्ण खनिजों की वसूली को बढ़ावा देना भी शामिल है। खान मंत्रालय खनन और धातु विज्ञान क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दे रहा है और महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण और निष्कर्षण के लिए अनुसंधान और विकास अध्ययन एवं स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए एसएंडटी-प्रिज्म (विज्ञान और प्रौद्योगिकी-स्टार्टअप और एमएसएमई में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना) के अंतर्गत स्टार्ट-अप, एमएसएमई और व्यक्तिगत नवप्रवर्तकों को वित्त पोषित कर रहा है।

केंद्रीय बजट 2025-26 में महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य के अपशिष्ट और कचरे पर सीमा शुल्क समाप्त कर दिया गया है। ये सामग्रियां भारत के बढ़ते पुनर्चक्रण क्षेत्र को अतिरिक्त फीडस्टॉक प्रदान करेंगी। इससे भारत के द्वितीयक उत्पादकों को उनकी लागत कम करके लाभ होगा। यह अंतरराष्ट्रीय द्वितीयक उत्पादकों के साथ समान अवसर भी प्रदान करेगा और भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और द्वितीयक/डाउनस्ट्रीम उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में सक्षम करेगा।

राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों की दीर्घकालिक सतत आपूर्ति सुनिश्चित करना और भारत की महत्वपूर्ण खनिज मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूत करना है, जिसमें खनिज अन्वेषण और खनन से लेकर लाभ प्राप्ति, प्रसंस्करण और जीवन-अंत उत्पादों से पुनर्प्राप्ति तक के सभी चरण शामिल हैं।

ओवरबर्डन/टेलिंग्स/फ्लाई ऐश/रेड-मड आदि से महत्वपूर्ण खनिजों की प्राप्ति को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करके नवीन तरीकों के माध्यम से खनिज प्राप्ति के लिए पायलट परियोजनाएं स्थापित करने हेतु मिशन अवधि के दौरान 100 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी है।

एनसीएमएम में पुनर्चक्रण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान भी शामिल है।

यह जानकारी केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/एसएस/एसके


(Release ID: 2115711) Visitor Counter : 13


Read this release in: English , Urdu