वस्त्र मंत्रालय
संसद प्रश्न: हथकरघा श्रमिकों को पहचान पत्र
Posted On:
26 MAR 2025 4:21PM by PIB Delhi
चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, असम में 12,83,881 हथकरघा श्रमिक हैं। चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना में शामिल हथकरघा श्रमिकों को या तो पहचान कार्ड प्रदान किया गया है या उन्हें ई-पहचान कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम बनाया गया है। नए पंजीकरण (चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना और नए बुनकरों और संबद्ध श्रमिकों से छूटे हुए), वर्त्तमान बुनकरों के विवरण को संपादित करने और ई-पहचान कार्ड डाउनलोड करने के लिए 28 जनवरी 2025 को एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया था। इसलिए जोड़ना/हटाना, अद्यतन करना आदि गतिशील और निरंतर है।
शिवसागर मेगा हैंडलूम क्लस्टर को पूर्ववर्ती व्यापक हैंडलूम क्लस्टर विकास योजना (सीएचसीडीएस) के अंतर्गत असम राज्य में वित्तीय सहायता के लिए लिया गया था। उसे 2014-15 से 2021-22 तक 15.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। हालांकि सुआलकुची सीएचसीडीएस के अंतर्गत नहीं आता है। राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 (21.03.2025 तक) के दौरान सुआलकुची, असम में मेगा हैंडलूम क्लस्टर लिया गया है। उसे 4.80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2015-16 से 2024-25 (21.03.2025 तक) तक असम राज्य में एनएचडीपी योजना के अंतर्गत 83 क्लस्टरों के लिए 64.85 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
प्रवासी हथकरघा बुनकरों की संख्या का हिसाब नहीं रखा जाता है। वन नेशन वन राशन कार्ड ओएनओआरसी सुविधा के माध्यम से राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए)/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) लाभार्थियों के लिए सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (असम सहित) में सक्षम की गई है। इस सुविधा के अंतर्गत एनएफएसए/पीएमजीकेएवाई लाभार्थी अपने वर्तमान राशन कार्ड का उपयोग करके देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना हक वाला खाद्यान्न उठा सकते हैं। एनएफएसए/पीएमजीकेएवाई के अंतर्गत ओएनओआरसी के लिए अलग से पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।
यह जानकारी कपड़ा राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/आरपी/केसी/एसके
(Release ID: 2115586)
Visitor Counter : 19