वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: समर्थ के अंतर्गत कार्यान्वयन भागीदार

Posted On: 26 MAR 2025 4:25PM by PIB Delhi

पिछले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में कार्यालय का पता रखने वाले कुल 10 कार्यान्वयन साझेदारों को समर्थ योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है, यानी वित्त वर्ष 2021-22 में 4 आईपी और वित्त वर्ष 2023-24 में 6 आईपी।

नए कार्यान्वयन साझेदार के पैनल के लिए 06.12.2024 को आरएफपी मंगाई गई थी। इस आरएफपी के तहत महाराष्ट्र में कार्यालय का पता रखने वाले आवेदकों से 13 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये प्रस्ताव विचाराधीन हैं।

पिछले तीन वर्षों के दौरान समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षित (उत्तीर्ण) और नियोजित लाभार्थियों का विवरण, श्रेणीवार नीचे दिया गया है और महाराष्ट्र का जिलेवार विवरण भी नीचे दिया गया है।

वस्त्र समिति, जो कि समर्थ योजना के अंतर्गत संसाधन सहायता एजेंसी (आरएसए) है, नियमित आधार पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) और मूल्यांकनकर्ताओं का प्रशिक्षण (टीओए) आयोजित करती है, क्योंकि ये गतिविधियां वस्त्र उद्योग की मांग पर आधारित होती हैं।

समर्थ योजना के अंतर्गत राज्यवार लक्ष्य का आवंटन नहीं किया गया है। हालांकि, कार्यान्वयन भागीदार देश भर में प्रशिक्षण केंद्र खोल सकते हैं।

पिछले तीन वर्षों के दौरान समर्थ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित (उत्तीर्ण) एवं नियोजित लाभार्थियों का श्रेणीवार विवरण नीचे दिया गया है:

क्रम संख्या

ज़िला

सामान्य

ओबीसी

एससी

एसटी

योग

1

बीड

115

0

0

0

115

2

कोल्हापुर

293

69

54

1

417

3

लातूर

186

3

50

1

240

4

मुम्बई

207

296

188

0

691

5

नागपुर

852

182

1,012

172

2,218

6

नांदेड

25

0

64

0

89

7

नाशिक

26

0

0

0

26

8

पालघर

153

10

89

86

338

9

पुणे

14

0

27

6

47

10

रायगढ

132

0

53

24

209

11

रत्नागिरि

70

0

0

0

70

12

सांगली

117

22

0

0

139

13

सतारा

60

0

0

0

60

14

थाणे

1,521

270

1,763

966

4,520

 

कुल योग

3,771

852

3,300

1,256

9,179

पिछले तीन वर्षों के दौरान महाराष्ट्र में समर्थ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित (उत्तीर्ण) और नियोजित लाभार्थियों का जिलावार विवरण नीचे दिया गया है:

क्रम संख्या

ज़िला

प्रशिक्षित (उत्तीर्ण)

नियोजित

1

बीड

115

96

2

कोल्हापुर

417

380

3

लातूर

240

238

4

मुम्बई

691

316

5

नागपुर

2,218

1,912

6

नांदेड

89

89

7

नाशिक

26

26

8

पालघर

338

308

9

पुणे

47

43

10

रायगढ

209

176

11

रत्नागिरि

70

70

12

सांगली

139

139

13

सतारा

60

60

14

थाणे

4,520

3,920

 

कुल योग

9,179

7,773

 

यह जानकारी आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वस्त्र राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्गेरिटा द्वारा दी गई।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/

(Lok Sabha US Q4083)


(Release ID: 2115512) Visitor Counter : 27


Read this release in: English , Urdu