सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोलार गांव में वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted On: 26 MAR 2025 3:04PM by PIB Raipur

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोलार गांव में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), रायपुर के उपमहानिदेशक, श्री अल्ताफ हुसैन हाजी एवं समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और लोगों को हरित भविष्य के लिए जागरूक किया गया । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच सदस्य एवं जनपद पंचायत, अभनपुर के जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), रायपुर के उपमहानिदेशक, श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में NSS सर्वेक्षणों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि डेटा-आधारित जानकारियां नीति निर्माण और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाती हैं । श्री हाजी ने कहा कि सटीक डाटा संग्रहण से ग्रामीण आबादी के कल्‍याण की योजनाएं सुनिश्चित की जाती हैं ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक शानदार नाट्य प्रस्तुति रही, इस सशक्त नाटक प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद से राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण सर्वेक्षणों के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया । नाटक ने यह दिखाया कि डेटा संग्रह कैसे राष्ट्रीय विकास की दिशा तय करता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति संभव होती है।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता का एक सफल संगम साबित हुआ, जिसने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया और ग्रामीण भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम रखा है ।

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS), जो अब राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) का हिस्सा है, 1950 में स्थापित होने के बाद से भारत में डेटा संग्रह और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । NSS की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में, विशेष रूप से राज्य की राजधानियों में स्थित क्षेत्र कार्य प्रभाग (FOD) कार्यालयों में, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

इन आयोजनों का उद्देश्य संगठन के सांख्यिकीय उत्कृष्टता और नीतिगत निर्णयों में इसके योगदान को रेखांकित करना है । साथ ही, यह अवसर क्षेत्रीय कर्मचारियों और सांख्यिकीविदों की कड़ी मेहनत और सटीक डेटा संग्रह में उनकी भूमिका को सम्मान देने का भी है।

***

एसके/पीएनएस/


(Release ID: 2115203)
Read this release in: English