भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने अन्य निर्णयों के साथ मेपल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एमआईटी), सीडीपीक्यू इंफ्रास्ट्रक्चर एशिया III इंक (सीडीपीक्यू एशिया), मेपल हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड, 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड और अशोका बिल्डकॉन समूह की कुछ सड़क परिसंपत्तियां के प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
25 MAR 2025 7:46PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अन्य बातों के साथ-साथ मेपल इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एमआईटी); सीडीपीक्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर एशिया III इंक. (सीडीपीक्यू एशिया); मेपल हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड; 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड और अशोका बिल्डकॉन समूह की कुछ सड़क परिसंपत्तियां के प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में मेपल इन्फ्रा इनविट इन्वेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड (मेपल आईएम) के माध्यम से एमआईटी द्वारा अशोका धनकुनी खड़गपुर टोलवे लिमिटेड ( एडीकेटीएल ); अशोका संबलपुर बारागढ़ टोलवे लिमिटेड ( एएसबीटीएल ); अशोका बेलगाम धारवाड़ टोलवे लिमिटेड ( एबीडीटीएल ); अशोका हाईवेज (भंडारा) लिमिटेड ( एएचबीएल ); और अशोका हाईवेज (दुर्ग) लिमिटेड ( एएचडीएल ) ( प्रस्तावित एसपीवी अधिग्रहण ) का अधिग्रहण और कुछ अंतर-संबंधित लेनदेन शामिल हैं।
एमआईटी भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के अंतर्गत स्थापित एक निजी ट्रस्ट है, और इसे 24 फरवरी 2020 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) विनियम, 2014 के अंतर्गत एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया था। एमआईटी अपने विशेष प्रयोजन वाहनों के माध्यम से भारत में सड़क परिसंपत्तियों के स्वामित्व और संचालन के व्यवसाय का कार्य करती है। मेपल आईएम एमआईटी का निवेश प्रबंधक है।
सीपीडीक्यू एशिया, कैस डे डेपोट एट डे प्लेसमेंट डु क्यूबेक ( सीडीपीक्यू ) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। सीडीपीक्यू एक वैश्विक निवेश समूह है जो अपने जमाकर्ताओं के फंड का प्रबंधन करता है जिसमें मुख्य रूप से क्यूबेक के सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक पेंशन और बीमा योजनाएं शामिल हैं।
मेपल स्पॉन्सर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) विनियम, 2014 के प्रयोजनों के लिए एमआईटी का प्रायोजक है।
360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड सेबी के साथ श्रेणी II वैकल्पिक निवेश फंड के रूप में पंजीकृत है और इसे भारत और दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड का प्रबंधन इसके निवेश प्रबंधक, 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
एडीकेटीएल, एएसबीटीएल, एबीडीटीएल, एएचबीएल और एएचडीएल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लिमिटेड ( एनएचएआई ) द्वारा बुनियादी ढांचा रियायत सेवाएं प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
*****
एमजी/केसी/एनकेएस
(रिलीज़ आईडी: 2115114)
आगंतुक पटल : 77