कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसईसीएल की सीएसआर योजना 'एसईसीएल के सुश्रुत' डीबीटी पोर्टल पर सूचीबद्ध पहली कोयला पीएसयू पहल बनी

Posted On: 21 MAR 2025 5:41PM by PIB Delhi

कोल इंडिया की सहायक कंपनी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल, 'एसईसीएल के सुश्रुत' के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो भारत सरकार के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पोर्टल पर सूचीबद्ध होने वाली कोयला मंत्रालय के तहत किसी भी कोयला पीएसयू की पहली और एकमात्र सीएसआर योजना बन गई है।

यह उपलब्धि पारदर्शी और कुशल वितरण तंत्र के माध्यम से शैक्षिक पहुंच बढ़ाने के लिए एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डीबीटी पहल का उद्देश्य लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे धनराशि स्थानांतरित करके लाभ और सब्सिडी के वितरण में सुधार करना, लीकेज को कम करना और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है। वर्तमान में, डीबीटी पोर्टल पर 55 मंत्रालयों की लगभग 325 योजनाएँ हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सामाजिक कल्याण जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करती हैं।

2023 में शुरू की गई 'एसईसीएल के सुश्रुत' एसईसीएल के सीएसआर कार्यक्रमों के तहत एक प्रमुख शैक्षिक पहल है, जिसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 40 छात्रों को मुफ्त मेडिकल कोचिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कोयला बेल्ट क्षेत्रों के मेधावी और वंचित छात्रों का समर्थन करना है, उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों और मार्गदर्शन से लैस करना है।

कार्यक्रम के पहले बैच में, 40 में से 39 छात्र सफलतापूर्वक नीट 2024 के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से 11 छात्रों ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया, 2 को बीडीएस में प्रवेश मिला, 2 को बीएएमएस में प्रवेश मिला, 2 को बीपीटीएच में प्रवेश मिला और 2 छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम के लिए चुने गए।

डीबीटी पोर्टल में शामिल होने के साथ, 'एसईसीएल के सुश्रुत' अधिक दक्षता, पारदर्शिता और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तैयार है, जिससे योग्य छात्र आसानी से कोचिंग सहायता प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रगति एसईसीएल के अपने परिचालन क्षेत्रों में और उसके आसपास के युवाओं की शैक्षिक आकांक्षाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए अपने सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है।

स्क्रीन के सामने एक साथ खड़े लोगों का एक समूहविवरण स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है

***

एमजी/केसी/पीएस


(Release ID: 2113822) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu