अणु ऊर्जा विभाग
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: विकिरण-आधारित खाद्य संरक्षण

Posted On: 20 MAR 2025 4:19PM by PIB Delhi

खाद्य संरक्षण के लिए विकिरण प्रौद्योगिकी को व्यावसायीकरण हेतु निजी उद्यमियों को हस्तांतरित किया गया है। वर्तमान में देश में निजी, सहकारी, अर्ध सरकारी और सरकारी क्षेत्र में 37 गामा विकिरण प्रसंस्करण संयंत्र कार्यरत हैं, जिनमें से 21 संयंत्र कृषि/खाद्य उत्पादों के विकिरण प्रसंस्करण में सक्षम हैं। 21 संयंत्रों की सूची अनुलग्नक में संलग्न है।

अनुलग्नक

खाद्य संरक्षण क्षमता वाले विकिरण प्रसंस्करण संयंत्रों का विवरण

 

क्रं.सं.

नाम और स्थान

1

मैसर्स ऑर्गेनिक ग्रीन फूड्स लिमिटेड, डानकुनी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

2

एमआईएस गामा एग्रो मेडिकल प्रोसेसिंग, हैदराबाद, तेलंगाना

3

मैसर्स झुनसंस केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, भिवाड़ी, राजस्थान

4

मैसर्स इनोवा एग्री बायोपार्क लिमिटेड, मालूर, जिला कोलार, कर्नाटक

5

मैसर्स हिंदुस्तान एग्रो को-ऑपरेटिव लिमिटेड, राहुरी, अहमदनगर, महाराष्ट्र

6

मैसर्स इम्पार्टियल एग्रोटेक (पी) लिमिटेड, उन्नाव, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

7

मैसर्स गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बावला, अहमदाबाद, गुजरात

8

मैसर्स महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एमएसएएमबी), वाशी, नवी

मुंबई, महाराष्ट्र

9

मैसर्स एलाइन्ड इंडस्ट्रीज, धारूहेड़ा, हरियाणा

10

मैसर्स अवंती मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड, इंदौर, मध्य प्रदेश

11

मैसर्स इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडस्ट्रीज, वडोदरा

12

मैसर्स पिनेकल थेरेप्यूटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, वडोदरा

13

मैसर्स जमनादास इंडस्ट्रीज, इंदौर, मध्य प्रदेश

14

मैसर्स सोलास इंडस्ट्रीज, मथुरा, उत्तर प्रदेश

15

मैसर्स माइक्रोट्रोल स्टरलाइज़ेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बावल, हरियाणा

16

मैसर्स एवी गामा टेक एलएलपी, अंबरनाथ, महाराष्ट्र

17

कृषि विपणन और कृषि व्यवसाय विभाग (डीएएमएबी), कृष्णगिरी,

तमिलनाडु

18

अवसंरचना विकास प्राधिकरण, पटना, बिहार

19

मैसर्स लायन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गिर सोमनाथ, गुजरात

20

विकिरण प्रसंस्करण संयंत्र, वाशी, महाराष्ट्र (डीएई सुविधा)

21

कृषक, लासलगांव, नाशिक, महाराष्ट्र (डीएई सुविधा)

 

यह जानकारी आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी।

****

एमजी/केसी/एजे/एसके

(Release ID: 2113252)

 


(Release ID: 2113378) Visitor Counter : 83


Read this release in: English , Urdu , Tamil