भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

फेम-II योजना की वर्तमान स्थिति

Posted On: 18 MAR 2025 3:26PM by PIB Delhi

भारत में (हाइब्रिड और) इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम इंडिया) योजना चरण-II को 01.04.2019 से पांच साल की अवधि के लिए लागू किया गया था, जिसके लिए कुल 11,500 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन दिया गया था। इस योजना ने इलेक्ट्रिक वाहनों यानी ई-2डब्ल्यू, -3डब्ल्यू और -4डब्ल्यू की बिक्री को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा योजना के अंतर्गत ई-बसों की तैनाती और ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (ईवीपीसीएस) की स्थापना के लिए अनुदान भी प्रदान किया गया। 11.03.2025 तक फेम इंडिया योजना चरण-II के अंतर्गत प्रोत्साहित किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या इस प्रकार है: -

 

क्रम सं.

खंड

उन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या जिनके लिए प्रोत्साहन राशि का

भुगतान किया गया

1

-2 पहिया वाहन

14,28,009

2

-3 पहिया वाहन

1,64,523

3

-4 पहिया वाहन

22,548

 

कुल

16,15,080

  • अलावा फेम-II योजना के अंतर्गत शहर के भीतर परिचालन के लिए विभिन्न शहरों/एसटीयू/राज्य सरकार की संस्थाओं को 6,862 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की गईं। 6,862 -बसों में से 28.02.2025 तक 5,135 -बसें आपूर्ति की जा चुकी हैं।

    अलावा फेम-II योजना के अंतर्गत एमएचआई ने मार्च, 2023 में तीन तेल विपणन कंपनियों अर्थात् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को देश भर में अपने खुदरा दुकानों पर 7,432 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। अलावा एमएचआई ने मार्च 2024 में 980 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के उन्नयन के लिए अतिरिक्त 73.50 करोड़ रुपये मंजूर किए। अलावा 400 चार्जिंग स्टेशन भी मंजूर किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न राज्यों में अन्य संस्थाओं को ईओआई के माध्यम से आवंटित किया गया था।

    एमएचआई देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकोसिस्टम को मजबूत करने और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों सहित निम्नलिखित योजनाओं को लागू कर रहा है:

    i.
    भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना (पीएलआई-ऑटो): सरकार ने 23.09.2021 को भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए इस योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी (एएटी) उत्पादों के लिए भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाना है, जिसका बजटीय परिव्यय 25,938 करोड़ रुपये है। इस योजना में न्यूनतम 50 प्रतिशत घरेलू मूल्य संवर्धन (डीवीए) के साथ एएटी उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और ऑटोमोटिव विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में निवेश आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का प्रस्ताव है।

    ii. एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए पीएलआई योजना: सरकार ने 12.05.2021 को 18,100 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ देश में एसीसी के विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य 50 गीगावॉट घंटे की एसीसी बैटरी के लिए एक प्रतिस्पर्धी घरेलू विनिर्माण इकोसिस्टम स्थापित करना है।

    iii. पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना: 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को 29.09.2024 को अधिसूचित किया गया था। दो साल की योजना है का उद्देश्य ई-2डब्ल्यू, -3डब्ल्यू, -ट्रक, -बस, -एम्बुलेंस, ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन और वाहन परीक्षण एजेंसियों के उन्नयन सहित इलेक्ट्रिक वाहनों का समर्थन करना है।

    iv. पीएम ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (पीएसएम) योजना: 28.10.2024 को अधिसूचित इस योजना का परिव्यय 3,435.33 करोड़ रुपये है और इसका उद्देश्य 38,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती का समर्थन करना है। इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरणों (पीटीए) द्वारा भुगतान में चूक की स्थिति में ई-बस ऑपरेटरों को भुगतान सुरक्षा प्रदान करना है।

    v. भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कारों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 15.03.2024 को भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कारों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना (एसपीएमईपीसीआई) अधिसूचित की गई थी। लिए आवेदकों को न्यूनतम 4,150 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा और तीसरे वर्ष के अंत में न्यूनतम 25 प्रतिशत और पांचवें वर्ष के अंत में 50 प्रतिशत का डीवीए हासिल करना होगा।

    यह जानकारी इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।



****



एमजी/आरपी/केसी/एसके


(Release ID: 2112481) Visitor Counter : 80


Read this release in: English , Urdu