सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: पीएम-विशेष योजना

Posted On: 18 MAR 2025 2:07PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री विशेष (जेरिएट्रिक केयर गिवर्स का प्रशिक्षण) योजना का मुख्य उद्देश्य जेरिएट्रिक केयरगिवर्स के क्षेत्र में बढ़ती मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटना है ताकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक पेशेवर सेवाएं प्रदान की जा सकें और जेरिएट्रिक के क्षेत्र में पेशेवर देखभाल करने वालों का एक कैडर भी बनाया जा सके। यह योजना जेरिएट्रिक केयरगिवर्स के समर्पित, पेशेवर रूप से प्रशिक्षित जनशक्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी जो मनोरंजन और समग्र कल्याण से संबंधित बुजुर्ग आबादी की विविध और गतिशील जरूरतों को पूरा कर सकें।

वित्त वर्ष 2023-24 में इस योजना के अंतर्गत 32 संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया, जिन्होंने 36,785 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित व्यक्तियों का विवरण राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में इस प्रकार है:

क्रम सं.

राज्य

कुल

1

आंध्र प्रदेश

150

2

बिहार

750

3

छत्तीसगढ़

200

4

दिल्ली

100

5

गुजरात

650

6

हरियाणा

200

7

हिमाचल प्रदेश

1,575

8

जम्मू और कश्मीर

2,600

9

कर्नाटक

1,100

10

मध्य प्रदेश

12,450

11

महाराष्ट्र

3,200

12

पंजाब

850

13

राजस्थान

2,800

14

तमिलनाडु

150

15

तेलंगाना

60

16

उत्तर प्रदेश

9,750

17

उत्तराखंड

200

कुल

36,785

 

इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। हालांकि, प्रशिक्षण संस्थानों को प्रशिक्षण लागत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार दी जा रही है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को वजीफे का कोई प्रावधान नहीं है।

योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रशिक्षण संस्थानों को अस्पतालों, नर्सिंग होम या गृह देखभाल सेवा प्रदाताओं के साथ गठजोड़ करना आवश्यक है, ताकि जहां भी लागू हो, कार्यस्थल पर प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा सके और जेरिएट्रिक केयर गिवर्स के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

यह जानकारी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

 

***

एमजी/आरपी/केसी/केके/एसवी

 


(Release ID: 2112253) Visitor Counter : 137


Read this release in: English , Urdu , Tamil