कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के लिए पायलट चरण के दूसरे राउन्ड हेतु एकबार फिर आवेदन शुरू: आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ाई गई
प्रविष्टि तिथि:
17 MAR 2025 5:55PM by PIB Raipur
हाल ही में 2024-25 के केंद्रीय बजट में शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 21 से 24 वर्ष की आयु के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। यह पहल 12 महीने की अवधि के लिए विभिन्न उद्योगों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल से रूबरू कराएगी। इस योजना को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (आई.सी.एल.एस.) कैडर के अधिकारियों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर कार्यान्वयन के लिए क्षेत्रीय निदेशालय- नॉर्थवेस्टर्न प्रमुख एजेंसी है।
यह योजना 21 से 24 वर्ष की आयु के उन युवाओं को लक्षित करती है जो वर्तमान में किसी भी पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम या रोजगार में नामांकित नहीं हैं। यह उन्हें अपने करियर को शुरू करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। यह एक विशिष्ट योजना है जो उन्हें भारत की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य भारत को ‘विश्व की कौशल राजधानी’ बनाना है।
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत प्रमुख लाभ:
• मासिक वित्तीय सहायता: 12 महीने के लिए 5,000 रुपये प्रति माह।
• एकमुश्त वित्तीय अनुदान: आकस्मिक व्यय के लिए 6,000 रुपये।
• शीर्ष 300 कंपनियों से इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र
• व्यावसायिक अनुभव (कम से कम छह महीने)
• अग्रणी कंपनियों में मूल्यवान अनुभव
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) पायलट चरण के दूसरे राउन्ड के शुभारंभ के साथ एक बार फिर आवेदनों के लिए खुल गई है। पहले चरण में 6 लाख से अधिक आवेदनों के बाद, दूसरे चरण में भारत के 730 से अधिक जिलों में शीर्ष कंपनियों में 1 लाख से भी अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
पायलट राउंड 2 शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस राउंड 2 में प्रत्येक आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी उम्मीदवार भारत में कहीं भी किसी भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र है।
योग्य युवा यहां आवेदन कर सकते हैं: https://pminternship.mca.gov.in/
क्षेत्रीय निदेशक-उत्तर-पश्चिम क्षेत्र, अहमदाबाद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चार राज्यों में शीर्ष कंपनियों द्वारा 25,338 इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए गए हैं। अकेले छत्तीसगढ़ में ही कुल 3,399 इंटर्नशिप अवसर हैं जो देश की शीर्ष कंपनियों द्वारा अलग -अलग जिलों में पेश किए जा रहे हैं।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी लिमिटेड जैसी अग्रणी कंपनियां इस दौर में छत्तीसगढ़ में इंटर्नशिप की पेशकश कर रही हैं।
इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में क्षेत्रीय निदेशक-उत्तर-पश्चिमी श्री एम. के. साहू के नेतृत्व में क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा कई जागरुकता अभियान आयोजित किए गए हैं।
उत्तरपश्चिमी क्षेत्रीय निदेशक की उपनिदेशक सुश्री अंकिता लाहोटी ने छत्तीसगढ़ के सभी योग्य युवाओं से आग्रह किया कि वे आगे आएं, पंजीकरण करें और अपने बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए पीएमआईएस पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/ पर आवेदन करें।
(रिलीज़ आईडी: 2111912)
आगंतुक पटल : 140
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English