पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीबीडीडी के अंतर्गत चयनित पर्यटन स्थलों का विकास

प्रविष्टि तिथि: 17 MAR 2025 3:45PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना की एक उप-योजना, चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) के अंतर्गत देश में 42 पर्यटन स्थलों की पहचान चार श्रेणियों के तहत की है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:

क्र. सं.

विषयगत श्रेणी

चयनित पर्यटन स्थलों की संख्या

1

आध्यात्मिक पर्यटन

11

2

संस्कृति एवं विरासत

16

3

जीवंत ग्राम कार्यक्रम

5

4

पारिस्थितिक पर्टयन और अमृत धरोहर स्थल

10

कुल

42

 

सीबीडीडी के अंतर्गत चिन्हित 42 गंतव्यों का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

पर्यटन मंत्रालय ने परियोजना प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने हेतु राज्य सरकारों/केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासनों के साथ एक पूर्ण-निर्धारित प्रारूप भी साझा किया है।

प्रक्रिया के अनुसार, योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों की दिए गए मापदंडों और योजना दिशानिर्देशों के आधार पर जांच की जाती है और उसके बाद पर्यटन मंत्रालय द्वारा उनका मूल्यांकन किया जाता है और मंजूरी के लिए विचार किया जाता है। सीबीडीडी योजना के तहत, परियोजना का मूल्यांकन करते समय ठोस घटकों के साथ-साथ सॉफ़्ट हस्तक्षेपों को शामिल करने पर भी पर्याप्त ध्यान दिया गया है।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

 

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2111895) आगंतुक पटल : 133
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil