सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीडीसी की ओर से सहकारी चीनी मिलों के लिए अनुदान

Posted On: 11 MAR 2025 5:50PM by PIB Delhi

सहकारी चीनी मिलों के लिए फंड में बढ़ोतरी के लिए, सहकारिता मंत्रालय ‘सहकारी चीनी मिलों (सीएसएम) को सुदृढ़ करने के लिए एनसीडीसी को सहायता अनुदान’ नामक एक योजना लागू कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत, वित्त वर्ष 2022-23 और 2024-25 के दौरान एनसीडीसी को ₹1,000 करोड़ का अनुदान दिया गया है। एनसीडीसी इस अनुदान का लाभ उठाकर बाजार से धन उधार लेगा, ताकि सीएसएम को इथेनॉल संयंत्र, सह उत्पादन संयंत्र और कार्यशील पूंजी की स्थापना के लिए उनकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए ₹10,000 करोड़ तक की वित्तीय मदद दी जा सके। इस योजना के अंतर्गत, एनसीडीसी ने अब तक 48 सीएसएम को ₹9,893.12 करोड़ के 87 लोन स्वीकृत किए हैं।

बीते तीन वर्षों में एनसीडीसी की ओर से चीनी सहकारी समितियों को वितरित वित्तीय सहायता का विवरण निम्नलिखित है:

क्रम संख्या

वित्त वर्ष

राशि (करोड़ रुपये में)

1

2021-22

1241.61

2

2022-23

693.79

3

2023-24

2176.31

4

2024-25 (06.03.2025 तक)

5333.13

यह बात सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2111426)
Read this release in: English , Urdu