WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे ने अभिनव कला महाविद्यालय, पुणे में हैंड-पेंटेड पोस्टर डिजाइनिंग पर वेव्स मास्टरक्लास का आयोजन किया


प्रसिद्ध कलाकार सुबोध गुरुजी द्वारा हाथ से पेंट किए गए पोस्टर डिजाइन पर मास्टरक्लास में भारतीय सिनेमा की कलात्मक विरासत का उत्सव

 Posted On: 11 MAR 2025 7:30PM |   Location: PIB Delhi

भारतीय सिनेमा के दृश्य कला रूप और प्रतिष्ठित फिल्म पोस्टरों का उत्सव मनाने के लिए, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे ने विश्व ऑडियो-विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 - क्रिएट इन इंडिया चैलेंज - सीजन 1 (सीआईसी) के हिस्से के रूप में हाथ से पेंट किए गए पोस्टर डिजाइनिंग पर दो दिवसीय मास्टरक्लास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग (सीएफओएल) द्वारा अभिनव कला महाविद्यालय, पुणे के सहयोग से किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को इस कालातीत कला रूप से परिचित कराना तथा वेव्स - फिल्म पोस्टर मेकिंग चैलेंज के बारे में जागरूकता पैदा करना था। एफटीआईआई पुणे द्वारा 7 और 11 मार्च 2025 को एक पोस्टर डिजाइन कार्यशाला भी आयोजित की गई।

भारतीय सिनेमा के पोस्टर जगत में एक प्रतिष्ठित नाम, जाने-माने पोस्टर कलाकार श्री सुबोध गुरुजी, जिन्होंने कई प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया है और राज कपूर की क्लासिक फिल्मों में योगदान दिया है, ने कार्यशाला का मार्गदर्शन किया। हाथ से पेंट किए गए पोस्टर डिजाइन में उनका कौशल कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है। एफटीआईआई में एसोसिएट प्रोफेसर, श्री मिलिंद और प्रोडक्शन डिजाइन विभाग के प्रमुख, श्री आशुतोष कविश्वर भी कार्यशाला का हिस्सा थे, जिन्होंने सत्रों का समन्वय किया।

मास्टरक्लास के पहले दिन अभिनव कला महाविद्यालय के लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें सुबोध गुरुजी द्वारा हस्त-चित्रित पोस्टरों की दुनिया से परिचित कराया गया। सत्र की शुरुआत में श्री दामले ने राज कपूर की फिल्मों और उनके प्रतिष्ठित पोस्टरों का विद्वत्तापूर्ण परिचय दिया, जिसके बाद गुरुजी ने पोस्टर डिजाइन तकनीकों का लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में, छात्रों को प्रश्न पूछने तथा इस महान कलाकार के विशाल अनुभवों से सीखने का अवसर मिला।

मास्टर क्लास के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर डिजाइन प्रस्तुत किए, जिसके बाद उनके काम पर चर्चा की गई। श्री गुरुजी और उनकी टीम ने फीडबैक दिया और विद्यार्थियों को अपनी कलात्मक क्षमता तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। सत्र का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ हुआ।

मास्टरक्लास ने छात्रों को इस लुप्त होती कला से जुड़ने और हाथ से चित्रित पोस्टरों के माध्यम से भारतीय सिनेमा के सार को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर दिया।

वेव्स के बारे में

मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा।

चाहे आप उद्योग के पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवप्रवर्तक हों, यह शिखर सम्मेलन मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान देने के लिए सर्वोत्तम वैश्विक मंच प्रदान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे इसकी स्थिति कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में मजबूत होगी। फोकस में आने वाले उद्योग और क्षेत्र में: प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उनका उत्तर यहां देखें!

आइये, हमारे साथ यह शानदार यात्रा करें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)

***********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


Release ID: (Release ID: 2111423)   |   Visitor Counter: 43

Read this release in: English , Urdu , Marathi