उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय मानक ब्यूरो ने अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत 769 उत्पादों को कवर करते हुए 187 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश अधिसूचित किए

Posted On: 12 MAR 2025 6:13PM by PIB Delhi

विभिन्न मंत्रालयों और क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भारतीय मानकों का निर्माण/संशोधन/अद्यतन किया जा रहा है। लगभग 23000 भारतीय मानक लागू हैं। कुछ मानकों का अनुपालन अनिवार्य कर दिया गया है और अनिवार्य बीआईएस प्रमाणन के लिए उत्पादों को भारत सरकार के संबंधित विनियामक/लाइन मंत्रालय द्वारा जनहित, मानव, पशु या पौधे के स्वास्थ्य की सुरक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा, अनुचित व्यापार प्रथाओं की रोकथाम और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विचारों के आधार पर अधिसूचित किया जाता है। गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के माध्यम से, भारत सरकार का संबंधित विनियामक/लाइन मंत्रालय बीआईएस से वैध लाइसेंस के तहत बीआईएस मानक चिह्न के अनिवार्य उपयोग का निर्देश देता है।

अब तक भारत सरकार के विभिन्न विनियामकों/संबंधित मंत्रालयों द्वारा 769 उत्पादों को कवर करने वाले कुल 187 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के लिए अधिसूचित किए गए हैं, जिनकी सूची https://www.bis.gov.in/product-certification/products-under-compulsory-certification/ पर उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित दो क्षैतिज क्यूसीओ भी अधिसूचित किए गए हैं:

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक एवं समान विद्युत उपकरणों की सुरक्षा (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2024 जारी किया गया। क्यूसीओ के माध्यम से, घरेलू, वाणिज्यिक या समान अनुप्रयोगों के लिए अभिप्रेत सभी विद्युत उपकरण जिनका रेटेड वोल्टेज 250वी सिंगल फेज अल्टरनेटिंग करंट या 415वी थ्री फेज अल्टरनेटिंग करंट से अधिक नहीं है और जो भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत जारी किसी अन्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के दायरे में नहीं आते हैं, वे बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आते हैं।
  • मशीनरी और विद्युत उपकरण सुरक्षा (सर्वव्यापी तकनीकी विनियमन) आदेश, 2024 भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया था। क्यूसीओ के माध्यम से, मशीनरी और विद्युत उपकरणों की 20 श्रेणियों और उनकी उप-असेंबली/घटकों को बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत शामिल किया गया है।

उत्पादों को अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के दायरे में लाना और क्यूसीओ का कार्यान्वयन, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित मंत्रालयों/विभागों की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। मंत्रालय/विभाग, बीआईएस के परामर्श से, बीआईएस अधिनियम, 2016 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए क्यूसीओ प्रकाशित करते हैं, जिससे उत्पाद बीआईएस अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आ जाते हैं।

कुल 22689 भारतीय मानकों में से 10300 मानकों में आईएसओ/आईईसी मानक मौजूद हैं। अब तक 9616 भारतीय मानकों (93.3 प्रतिशत) को मौजूदा आईएसओ/आईईसी मानकों के साथ सुसंगत बनाया जा चुका है।

यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/केसी/पीएस


(Release ID: 2111005) Visitor Counter : 33


Read this release in: English , Urdu , Tamil