वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीपीआईआईटी और एस्टी लॉडर कंपनियों ने भारत में उन्नत सौंदर्य नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए साझेदारी की


स्टार्टअप इंडिया और ईएलसी के ब्यूटीएंडयूइंडिया ने महिलाओं की ओर से स्थापित स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए हाथ मिलाया

Posted On: 12 MAR 2025 6:20PM by PIB Delhi

उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंक (ईएलसी) ने भारत के तेजी से बढ़ते सौंदर्य और निजी देखभाल उद्योग में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना और उभरते सौंदर्य ब्रांडों को जरूरी संसाधन और सहयोग प्रदान करना है।

यह सहयोग स्टार्टअप इंडिया के राष्ट्रीय मंच को ईएलसी के प्रमुख उद्यमशीलता कार्यक्रम, ब्यूटीएंडयूइंडिया के साथ एकीकृत करेगा। यह पहल स्टार्टअप को फंडिंग, मेंटरशिप, उद्योग की जानकारी और सौंदर्य विशेषज्ञों के वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, ईएलसी ने ब्यूटीएंडयूइंडिया के विस्तार की घोषणा की, जिसमें महिलाओं की ओर से स्थापित स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए समर्पित एक नई श्रेणी शुरू की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए, डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव, श्री संजीव ने कहा, "भारत का सौंदर्य उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और इस तरह के सहयोग नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम भारत में उभरते सौंदर्य ब्रांडों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए एस्टे लॉडर कंपनियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं”।

एस्टे लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक श्री रोहन वजीरल्ली ने कहा, "ब्यूटीएंडयूइंडिया के माध्यम से, ईएलसी ने भारत में सौंदर्य के भविष्य को आकार देने वाले संस्थापकों और नवाचारों का सहयोग करने का एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। हमें महिलाओं की ओर से स्थापित स्टार्टअप के लिए एक समर्पित श्रेणी जोड़ने पर गर्व है, जो भारत में हमारे कारोबार, उद्योग और समुदायों में महिलाओं की उन्नति और नेतृत्व को प्रोत्साहन देने के हमारे दीर्घकालिक मिशन को दर्शाता है

समझौता ज्ञापन पर डीपीआईआईटी के निदेशक डॉ. सुमीत जारंगल और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक श्री रोहन वजीरल्ली ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2110986) Visitor Counter : 76


Read this release in: English , Urdu