रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण नीति (एनपीपीपी), 2012 में औषधियों के मूल्यों के विनियमन के लिए सिद्धांत निर्धारित किए गए हैं


उपभोक्ता लाभ और पारदर्शिता के लिए एनपीपीए का मोबाइल ऐप 'फार्मा सही दाम'

Posted On: 11 MAR 2025 3:15PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण नीति (एनपीपीपी), 2012 द्वारा दवाओं की कीमतों के विनियमन के सिद्धांत निर्धारित किए गए हैं। इस नीति के तहत कीमतों के विनियमन के मुख्य सिद्धांत हैं (i) दवाओं की अनिवार्यता के आधार पर विनियमन (ii) केवल फॉर्मूलेशन की कीमतों का विनियमन, यानी उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली दवाएं और न कि थोक दवाओं या मध्यवर्ती उत्पादों जैसे अपस्ट्रीम उत्पादों का, और (iii) लागत आधारित मूल्य निर्धारण के बजाय बाजार आधारित मूल्य निर्धारण के माध्यम से विनियमन। इस नीति के अनुसार औषधि विभाग (डीओपी) के अंतर्गत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश (डीपीसीओ), 2013 के प्रावधानों के तहत अधिकतम मूल्य तय करता है।

एकीकृत औषधि डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (आईपीडीएमएस) डीपीसीओ, 2013 के अंतर्गत दवाओं से संबंधित बाजार आधारित डेटा एकत्र करने के लिए है, जो आवश्यक रिटर्न/रिपोर्ट को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका वर्तमान संस्करण, आईपीडीएमएस 2.0, प्रभावी अधिकतम मूल्य और खुदरा मूल्यों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करता है। सभी हितधारकों की जानकारी के लिए इस डेटा को समय-समय पर अद्यतन किया जाता है।

डीपीसीओ, 2013 के अनुसार प्रत्येक निर्माता को वितरकों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को फॉर्म-V (फॉर्मूलेशन के लिए) या फॉर्म-VI (चिकित्सा उपकरणों के लिए) में मूल्य सूची और पूरक मूल्य सूची जारी करनी होगी। इसके अलावा प्रत्येक खुदरा विक्रेता और डीलर को निर्माता द्वारा प्रस्तुत मूल्य सूची और पूरक मूल्य सूची यदि कोई हो को उस परिसर के एक प्रमुख भाग पर प्रदर्शित करना होगा जहाँ वह व्यवसाय करता है। उत्पाद के विवरण, वितरकों को मूल्य, खुदरा विक्रेताओं को मूल्य, मूल्य परिवर्तन, जिस तिथि से मूल्य संशोधन प्रभावी होता है, आदि के बारे में जानकारी  प्रपत्रों का हिस्सा है।

उपभोक्ता लाभ और पारदर्शिता के लिए, एनपीपीए का मोबाइल ऐप, फार्मा सही दाम (पीएसडी) एंड्रॉइड-आधारित उपकरणों के लिए गूगल प्लेस्टोर से और ऐप्पल उपकरणों के लिए ऐपस्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। पी एस डी  दवाओं के ब्रांड नाम, संरचना, अधिकतम मूल्य और अधिकतम खुदरा मूल्य प्रदर्शित करता है और आसानी से खोजा जा सकता है। इसके अलावा, जिन फॉर्मूलेशन के लिए कीमतें तय या संशोधित की गई हैं, उनके सभी मूल्य अधिसूचनाएं एनपीपीए की वेबसाइट (www.nppaindia.nic.in) पर उपलब्ध हैं। साथ ही, पारदर्शिता उपाय के रूप में, प्रस्तावित संशोधित मूल्य अधिसूचनाओं के लिए मूल्य गणना पत्रक का एक मसौदा संस्करण, जिसमें जहां भी लागू हो, खुदरा विक्रेता को मूल्य और गणना के लिए अपनाए गए चल वार्षिक टर्नओवर मूल्य शामिल हैं, हितधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित करने के लिए 10 स्पष्ट कार्य दिवसों के लिए एनपीपीए की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/एनकेएस

 


(Release ID: 2110704) Visitor Counter : 7


Read this release in: Urdu , English , Tamil , Telugu