वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कुल डिजिटल भुगतान संबंधी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8,839 करोड़ से 46 प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18,737 करोड़ हो गए


वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल डिजिटल भुगतान संबंधी लेनदेन का 70 प्रतिशत से अधिक यूपीआई आधारित

Posted On: 11 MAR 2025 6:49PM by PIB Delhi

"रुपे डेबिट कार्ड और व्यक्ति से व्यापारी के बीच (पी2एम) कम मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने से संबंधित प्रोत्साहन योजना” ने देश में डिजिटल भुगतान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुल डिजिटल भुगतान संबंधी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8,839 करोड़ से 46 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18,737 करोड़ हो गए हैं। यह वृद्धि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा संचालित है, जोकि 69 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ बढ़ी है और वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,597 करोड़ लेनदेन से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13,116 करोड़ लेनदेन हो गई है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल डिजिटल भुगतान लेनदेन में यूपीआई का योगदान करीब 70 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे (यानी क्यूआर कोड और पीओएस टर्मिनल), नए व्यापारियों को शामिल करने और थर्ड पार्टी ऐप प्रदाताओं (टीपीएपी) में भी इस योजना अवधि के दौरान काफी वृद्धि हुई है।

सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और देश में डिजिटल भुगतान से संबंधित इकोसिस्टम को मजबूत करने हेतु एक ‘डिजीधन’ मिशन की स्थापना की है। यूपीआई को प्रोत्साहित करने सहित डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बैंकों और इकोसिस्टम के अन्य भागीदारों को प्रोत्साहित करने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 से एक प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इस योजना को डिजाइन करते समय, बैंकों सहित संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श किया गया। जागरूकता पैदा करने और निर्बाध डेटा संग्रह के लिए बैंकों के लिए एक समर्पित प्रोत्साहन योजना (आईएसबी) पोर्टल भी विकसित किया गया है। परिणामस्वरूप, यूपीआई भुगतान सहित डिजिटल भुगतान की पेशकश करने वाले बैंकों की संख्या वित्तीय वर्ष 2021-22 में 216 से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 572 हो गई है।

वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी / आरपीएम / केसी / आर

 


(Release ID: 2110591) Visitor Counter : 28


Read this release in: English , Urdu