कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीआईएल ने स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी में अनुसंधान एवं विकास के लिए आईआईटी, हैदराबाद के संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति जताई

Posted On: 07 MAR 2025 7:53PM by PIB Delhi

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने हैदराबाद में स्वच्छ कोयला ऊर्जा और नेट जीरो (क्लीनज़) केंद्र की स्थापना के लिए 7 मार्च को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (आईआईटी-एच) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

सीआईएल और आईआईटीएच के बीच संयुक्त पहल का उद्देश्य स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी विकसित करना और कोयला उपयोग में विविधता लाना है। दोनों संस्थाएं भारतीय कोयले के सतत उपयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तत्परता स्तर (टीआरएल) विकसित करने में अपने प्रयासों को समन्वित करेंगी। यह देश की नेट जीरो प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है। कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्र में अनुसंधान क्षमताओं को विकसित करने के लिए भी उत्सुक है मंत्रालय ने भारत के कोयला और ऊर्जा क्षेत्रों से संबंधित अनुसंधान परियोजनाओं को शुरू करने की सलाह दी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001F8M6.jpg 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029HUA.jpg

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि थे और उनकी उपस्थिति में सीआईएल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद और आईआईटीएच के निदेशक प्रोफेसर बीएस मूर्ति ने हैदराबाद में समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए।

सीआईएल के प्रबंधन ने इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए पांच साल की अवधि के लिए आईआईटीएच को 98 करोड़ रुपये के अनुदान राशि को हरी झंडी दे दी है।  अनुमान है कि यह परियोजना सीआईएल से प्राप्त शुरुआती पांच साल के वित्तपोषण से अलग वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0038FRD.jpg 

इससे पहले सीआईएल  बोर्ड ने जुलाई 2024 में अनुसंधान एवं विकास व्यय के अंतर्गत प्रतिष्ठित सरकारी संस्थानों और अनुसंधान संगठनों को अनुदान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाना और उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करना है।

वर्तमान सहयोगात्मक मॉडल राष्ट्रीय कोयला एवं ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (एनएसीसीईआर) के अंतर्गत एक अनुसंधान एवं विकास प्रयास है। यह सीएमपीडीआई  की एक स्वतंत्र अनुसंधान एवं विकास इकाई है, जो सीआईएल  की खान विकास एवं परामर्श शाखा है।

सीएलईएएनजेड  में कम स्तर और अस्वीकृत कोयले पर विशेष जोर देते हुए शुद्ध शून्य उपयोग की परिकल्पना की गई है। सीएलईएएनजेड के अंतर्गत विषयगत क्षेत्रों में कोयला क्षेत्र में पाई जाने वाली मीथेन गैस और कोयला खदान में मीथेन गैस रिकवरी, कार्बन कैप्चर तकनीक, कोयला गैसीकरण और सिंथेटिक गैस उपयोग, ऊर्जा दक्षता और संरक्षण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग आदि शामिल हैं।

अन्य प्रमुख विशेषताएं हैं - महत्वपूर्ण खनिजों के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने, कौशल और क्षमता संवर्धन, निष्कर्षण और लाभकारी प्रौद्योगिकियों में सीआईएल अधिकारियों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करना।

****

एमजी/केसी/एनकेएस
 


(Release ID: 2109251) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Urdu