श्रम और रोजगार मंत्रालय
डॉ. मनसुख मांडविया ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में तेलंगाना आंचलिक कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से गुजरात के नरोदा में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया और हरियाणा के गुरुग्राम में स्टाफ क्वार्टर का शिलान्यास किया
"यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि कार्यबल के लिए 'मंदिर' है": डॉ. मनसुख मांडविया
डॉ. मनसुख मांडविया ने भावी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा- "ईपीएफओ 3.0 पीएफ प्रणाली को बैंक जितना सुलभ बनाएगा"
Posted On:
06 MAR 2025 9:26PM by PIB Delhi
केंद्रीय श्रम तथा रोजगार और युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज हैदराबाद के बंजारा हिल्स में तेलंगाना आंचलिक कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने गुजरात के नरोदा में क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया तथा हरियाणा के गुरुग्राम में स्टाफ क्वार्टरों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य सरकार के प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

ये पहल देश भर में श्रमिकों और हितधारकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे और परिचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो श्रम कल्याण और प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉ. मनसुख मांडविया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह भवन केवल एक भौतिक संरचना नहीं, बल्कि यह कार्यबल के लिए "मंदिर" है, जहां श्रमिकों की जरूरतें पूरी होंगी और वे अपने कल्याण तथा संतुष्टि के लिए सरकार के अटूट समर्थन को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन भारत के लोगों की बेहतर सेवा के लिए किया जा रहा है, जिसमें ईपीएफओ कार्यालय उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सुधारों की भी प्रशंसा की, विशेष रूप से ईपीएफओ फंड को विवेकपूर्ण तरीके से प्रबंधित करने और 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर सुनिश्चित करने में, जो किसी भी बैंक की तुलना में ईपीएफओ की बेजोड़ पेशकश है। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिलने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला, जिससे श्रमिकों को अपने ईपीएफओ खातों का प्रबंधन करने, पेंशन निकालने और शारीरिक तौर पर कहीं गये बिना या हस्ताक्षरों की आवश्यकता के बिना दावे करने की अनुमति मिलती है।

डॉ. मांडविया ने आगामी ईपीएफओ 3.0 के बारे में भी बात की, जो ईपीएफओ प्रणाली को बैंक की तरह सुलभ बनाएगा, जिसमें एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की भविष्य की योजनाएं भी शामिल हैं। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र एक ऐसे बदलाव से गुजर रहा है जहां औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह के कर्मचारी एक नए भारत के निर्माण के केंद्र में हैं। डॉ. मांडविया ने आश्वासन दिया कि सरकार कर्मचारियों को बेहतर सेवा देने के लिए ईपीएफओ सेवाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वादा किया कि ईपीएफओ कार्यालय हमेशा लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने समाज में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए कई महत्वपूर्ण सुधारों की चर्चा की। श्री रेड्डी ने लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने में अथक प्रयासों के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का आभार व्यक्त किया और ईपीएफओ के बुनियादी ढांचे तथा सेवाओं को बेहतर बनाने में उनके समर्पण और नेतृत्व की सराहना की।

इन कार्यालयों का उद्घाटन ईपीएफओ की सदस्यों तक पहुंच बनाने और प्रभावी कार्यभार प्रबंधन के लिए बड़े कार्यालयों को युक्तिसंगत बनाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। बंजारा हिल्स में नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय लगभग 5.5 लाख सदस्यों और 11,000 से अधिक प्रतिष्ठानों को सेवा प्रदान करेगा। गुजरात में नरोदा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय 5 लाख सदस्यों और 8,000 प्रतिष्ठानों को सेवा प्रदान करता है। हैदराबाद के बेगमपेट में नए भवन में ईपीएफओ का अतिरिक्त डेटा सेंटर भी होगा, जो सेवा वितरण में तकनीकी सुधारों को बढ़ाने में मदद करेगा।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास ईपीएफओ के कर्मचारी क्वार्टर कुल 10,534 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। इनमें ईपीएफओ अधिकारियों के 155 परिवारों को सामुदायिक हॉल सहित आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे से सुसज्जित ये अत्याधुनिक सुविधाएं कार्यालय युक्तिकरण और तकनीकी एकीकरण के माध्यम से सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए ईपीएफओ की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और साथ ही ईपीएफओ के कर्मचारियों की गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं की आकांक्षा को पूरा करती हैं।

***
एमजी/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2109006)
Visitor Counter : 56