अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव ने झारखंड का दौरा किया और अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

Posted On: 05 MAR 2025 6:45PM by PIB Delhi

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने आज झारखंड सरकार के सचिव श्री कृपानंद झा और जनजातीय कल्याण आयुक्त श्री अजय नाथ झा के साथ रांची स्थित आईटीआई कौशल महाविद्यालय का दौरा किया।

अपने दौरे के दौरान, डॉ. चंद्र शेखर कुमार ने संस्थान में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, अत्याधुनिक पाककला और विनिर्माण केंद्रों तथा उन्नत तकनीक से संचालित प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने छात्र प्लेसमेंट में संस्थान के सराहनीय ट्रैक रिकॉर्ड और निरंतर कौशल विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर रोशनी डालते हुए, इसे युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

एसटी, एससी, अल्पसंख्यक और बीसी कल्याण विभाग के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन प्रेझा (पीआरईजेएचए) झारखंड में कौशल विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के माध्यम से बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के तहत आईटीआई कौशल महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे और पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) का समर्थन किया गया है। यह पहल अल्पसंख्यक और हाशिए के समुदायों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इसके अतिरिक्त, अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं पर आज रांची में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने वक्फ बोर्ड, पीएमजेवीके, पीएम विकास योजना और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें कार्यान्वयन में सुधार और चुनौतियों को संबोधित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया।

बैठक में कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री अजय नाथ झा, संयुक्त सचिव श्री जावेद अहमद इदरीशी तथा वक्फ बोर्ड के सीईओ मुमताज अली अहमद सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

डॉ. कुमार ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और उनके लिए उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने में कौशल विकास और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के महत्व पर जोर दिया। इस दौरे ने कौशल भारत आंदोलन के हिस्से के रूप में व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों और कल्याणकारी कार्यक्रमों को मजबूत करने पर सरकार के फोकस को और मजबूत किया।

****

एमजी/केसी/आईएम/एमबी


(Release ID: 2108623) Visitor Counter : 61


Read this release in: English , Urdu