भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अल्फा वेव वेंचर्स II, एलपी द्वारा एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 12.44% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 05 MAR 2025 12:19PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने  अल्फा वेव वेंचर्स II, एलपी द्वारा  एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 12.44% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में अल्फा वेव वेंचर्स II, एलपी (एडब्ल्यूवी II) द्वारा एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एडवांटा) में 12.44% शेयरधारिता के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।

एडब्ल्यूवी II, अल्फा वेव वेंचर्स जीपी द्वारा प्रबंधित प्रमुख वैश्विक निजी इक्विटी फंड है, जो अल्फा वेव ग्लोबल, एलपी और ल्यूनेट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम है। एडब्ल्यूवी II का लक्ष्य सर्वोत्तम श्रेणी के विकास-चरण वाली कंपनियों में निवेश करना है और सहायक दीर्घकालिक भागीदार बनने का प्रयास करना है।

एडवांटा बीजों और बीज किस्मों के प्रजनन, उत्पादन, शोध, विकास, परिचय और व्यावसायीकरण, बिक्री, खरीद, निर्यात और आयात के व्यवसाय में संलग्न है।

आयोग के विस्तृत आदेश का पालन किया जायेगा।

*****

एमजी/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2108366) आगंतुक पटल : 91
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu