जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और नेपाल ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (वाश) क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पटिल और नेपाल सरकार के जल आपूर्ति मंत्री श्री प्रदीप यादव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया

Posted On: 03 MAR 2025 6:04PM by PIB Delhi

भारत सरकार और नेपाल सरकार ने आज जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (वाश) क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन भी शामिल है। एमओयू पर हस्ताक्षर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और नेपाल सरकार के जल आपूर्ति मंत्री श्री प्रदीप यादव उपस्थिति में सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में किया गया।

इस समझौते का लक्ष्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और वाश क्षेत्र में अंतर सरकारी सहयोग को मजबूत करना है, जिससे नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित किया जा सके। यह व्यापक समझौता कई प्रमुख क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक सहयोगात्मक संरचना को रेखांकित करता है:-

  • क्षमता निर्माण: जल संसाधन प्रबंधन और संबंधित क्षेत्रों में नेपाली कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम।
  • प्रौद्योगिकी और ज्ञान हस्तांतरण: वाश क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं का साझाकरण।
  • भूजल प्रबंधन: भूजल संसाधनों की निगरानी, मूल्यांकन एवं प्रबंधन के लिए संयुक्त प्रयास, जिसमें गुणवत्ता सुधार, कृत्रिम पुनर्भरण और वर्षा जल संचयन शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, श्री सी आर पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता प्रदान करने में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री पटेल ने बल देकर कहा कि यह समझौता भारत और नेपाल के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्थिरता एवं क्षेत्रीय सहयोग के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नेपाल सरकार के जल आपूर्ति मंत्री श्री प्रदीप यादव ने भारत में बड़े पैमाने पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता पहलों को लागू करने में सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि नेपाल इन क्षेत्रों में भारत के अनुभव से सीखना चाहता है और नेपाली अधिकारी भारत के प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे जिससे वे अंतर्दृष्टि एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को जान सकें। उन्होंने आगे कहा कि नियमित बैठकें आयोजित होनी चाहिए जिससे निरंतर प्रगति और आपसी ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा सके।

इस समारोह में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें नेपाल में भारत के राजदूत एच.ई. श्री नवीन श्रीवास्तव और भारत में नेपाल के राजदूत एच.ई. डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, सचिव श्रीमती देबाश्री मुखर्जी और श्री अशोक कुमार मीना और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधि शामिल हुए।

यह एमओयू भारत-नेपाल साझेदारी में एक नए अध्याय का प्रतीक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि दोनों देश अपने नागरिकों की भलाई एवं सतत भविष्य के लिए मिलकर काम करें।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके / डीए


(Release ID: 2107959) Visitor Counter : 48


Read this release in: English , Urdu