कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

"किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, हमारी भूमि के रखवाले और खाद्य सुरक्षा के संरक्षक हैं": केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम में कहा


सरकार देशभर में इथेनॉल मिश्रण बढ़ाने की कोशिश कर रही है, इससे किसानों को फायदा होगा: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री

Posted On: 24 FEB 2025 5:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। वहीं, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से वर्चुअल माध्यम से कई किसानों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। "किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वे हमारी भूमि के रखवाले और हमारी खाद्य सुरक्षा के संरक्षक हैं।"

मंत्री ने कहा कि किसान अब ऊर्जा उत्पादक बन गए हैं और सरकार उनके लाभ के लिए देशभर में इथेनॉल मिश्रण को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। "हमारे किसान अब ऊर्जा उत्पादक बन गए हैं। पहले कुल इथेनॉल मिश्रण 1.5 प्रतिशत था, लेकिन अब यह 19.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिसके बाद किसानों को 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। केंद्र सरकार देशभर में इथेनॉल मिश्रण को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसका अंततः किसानों को लाभ होगा।" उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है।

अपने संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री ने अर्थव्यवस्था में उनके योगदान की सराहना करते हुए किसानों को सम्मानित भी किया।

***

एमजी/केसी/पीसी/एसके


(Release ID: 2105889) Visitor Counter : 44


Read this release in: English , Punjabi