गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली स्थित गुजरात भवन में ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के साथ संवाद किया


जनजातीय समाज का उत्थान व उनका सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है

मोदी सरकार 50% से अधिक ST आबादी वाले और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है

आजादी के बाद से 6 दशकों तक देश में केवल एक केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय था, मोदी सरकार ने एक दशक में 2 नए आदिवासी विश्वविद्यालय खोले

राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी सफलता ही भारत को अग्रणी बनाने में सहायक होगी

चिकित्सा, इंजीनियरिंग व तकनीकी शिक्षा में आदिवासी छात्रों के लिए भाषा एक बाधा रही है, इसे देखते हुए मोदी सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया है

Posted On: 21 FEB 2025 6:44PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन में गुजरात के डांग जिले के संतोकबा ढोलकिया विद्या मंदिर के ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के साथ एक प्रेरक शैक्षणिक संवाद किया। यह विशेष कार्यक्रम इन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और अपने अनुभवों को साझा करने का एक अनूठा अवसर रहा। यह पहल केंद्रीय गृह मंत्री की युवाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद और उन्हें प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह कार्यक्रम न केवल इन सभी ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ, बल्कि इसके द्वारा उन्हें देश के गृह मंत्री के साथ खुलकर बातचीत करने का अवसर भी मिला।

श्री अमित शाह ने इस अवसर पर शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में छात्रों की भूमिका पर गहन विचार रखे। इस संवाद का लक्ष्य छात्रों को प्रेरित करना और उनकी शैक्षणिक एवं करियर से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान करना था। गृह मंत्री ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की महत्ता पर बल दिया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे जनजातीय गौरव दिवस मनाना हो या श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को भारत की राष्ट्रपति के रूप में चुनना हो, इन निर्णयों ने जनजातीय समाज के गौरव को एक नये शिखर पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज का उत्थान व उनका सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है और आजादी के बाद जनजातीय समाज को उसका वास्तविक सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि छात्र देश की प्रगति की आधार हैं और उनका परिश्रम व समर्पण भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर और सिविल सेवक जैसे करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप देश के विकास को अपना लक्ष्य बनाएंगे, तो आपका व्यक्तिगत विकास स्वाभाविक रूप से सुनिश्चित होगा और इसीलिए, आपका मूल उद्देश्य देश के विकास के लिए कार्य करना होना चाहिए।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार 50% से अधिक ST आबादी वाले और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा में आदिवासी छात्रों के लिए भाषा एक बाधा रही है और इसे देखते हुए मोदी सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया है। श्री शाह ने कहा कि इन फैसलों से आदिवासी छात्रों को एक नई उम्मीद मिली है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के छह दशकों में देश में केवल एक केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय था, वहीं पिछले एक दशक में मोदी सरकार में 2 नए आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित किए।

छात्रों ने गृह मंत्री के साथ शिक्षा एवं करियर पर अपने विचार साझा किए। श्री अमित शाह ने छात्रों को सुझाव दिए कि वे किस प्रकार देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में गृह मंत्री ने छात्रों को परिश्रम और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी सफलता ही भारत को अग्रणी बनाने में सहायक होगी।

*****

आरके / वीवी / राजीव / प्रियभांशु


(Release ID: 2105349) Visitor Counter : 160


Read this release in: English