रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक के लिए 149 सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 1220.12 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 20 FEB 2025 1:59PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने 20 फरवरी, 2025 को मेसर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), बेंगलुरु के साथ खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के अंतर्गत कुल 1220.12 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय तटरक्षक के लिए 149 सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये अत्याधुनिक रेडियो हाई-स्पीड डेटा और सुरक्षित वॉयस संचार के माध्यम से सुरक्षित और विश्वसनीय सूचना साझाकरण, सहयोग और संदर्भपरक जागरूकता को सक्षम करेंगे। इससे भारतीय तटरक्षक की समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव अभियान, मत्स्य संरक्षण और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सहित अपनी मुख्य जिम्मेदारियों को पूरा करने की क्षमता मजबूत होगी। इसके अतिरिक्त, ये रेडियो भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभियानों के लिए पारस्परिक संचालन क्षमता को बढ़ाएंगे।

यह परियोजना तटरक्षक की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करके भारत सरकार के नीली अर्थव्यवस्था (ब्लू इकोनॉमी) के उद्देश्यों का सहयोग करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। आत्मनिर्भर भारत पहल के साथ तालमेल बिठाते हुए, यह अनुबंध उन्नत सैन्य-ग्रेड संचार प्रणालियों के लिए देश की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाएगा, रोजगार के अवसर पैदा करेगा और विशेषज्ञता विकास को बढ़ावा देगा।

****

एमजी/आरपी/केसी/एचएन/एसएस


(Release ID: 2104956) Visitor Counter : 123


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil