सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आधिकारिक आंकड़ों के लिए डेटा विज्ञान का लाभ उठाने हेतु राष्ट्रीय हैकथॉन

Posted On: 18 FEB 2025 7:35PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई), आईआईटी गांधीनगर नवाचार और उद्यमिता केंद्र (आईआईईसी) के साथ मिलकर 'हैक द फ्यूचर' लॉन्च कर रहा है, जो एक 36 घंटे का हैकथॉन है जिसका उद्देश्य आधिकारिक सांख्यिकी के क्षेत्र में आने वाली रियल वर्ल्ड की चुनौतियों के लिए डेटा विज्ञान और उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा संचालित समाधानों को आगे ले जाना है।

आईआईटी गांधीनगर में 21-23 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाला यह हैकथॉन, पूरे भारत के छात्रों, डेवलपर्स और शोधकर्ताओं को सार्वजनिक डेटासेट में गहनता से जाने और चिकित्सकों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए अत्याधुनिक डेटा विज्ञान तकनीकों को लागू करने के लिए आमंत्रित करता है।

आवेदन 7 से 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन जमा किए जाने हैं, और चयनित टीमों को 5 मार्च तक सूचित किया जाएगा। 10 मार्च को एक वर्चुअल ओरिएंटेशन सत्र होगा, जिसके बाद 14 मार्च तक फिन आयडियाज  को जमा किया जाएगा। चयनित टीमों को हैकथॉन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो 21 से 23 मार्च तक आईआईटी गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

₹5.7 लाख के पुरस्कार पूल के लिए प्रतिस्पर्धा करने के अलावा, प्रतिभागियों को नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और सलाहकारों के साथ सहयोग करने, सरकारी डेटासेट के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और यहां तक ​​कि अपने विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हैकथॉन के बाद इन्क्यूबेशन और मार्गदर्शन के अवसरों तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

प्रतिभागी मशीन लर्निंग का उपयोग करके एक आने वाले समय का मॉडल बनाने, राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी) कोड के लिए एक स्मार्ट सिमेंटिक खोज उपकरण बनाने और विरासत डेटा को निकालने और संसाधित करने के लिए एआई- संचालित समाधान विकसित करने जैसी चुनौतियों पर काम करेंगे।

इच्छुक प्रतिभागी अभी tiny.cc/HTF-IIEC. पर पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी iieciitgn.com/hackthefuture एवं mospi.gov.in. पर उपलब्ध है।

नीति निर्माण और विकास के केंद्र में डेटा के साथ, 'हैक द फ्यूचर' सिर्फ एक प्रतियोगिता से अधिक है, यह विकसित भारत के लिए डेटा नवाचार के भविष्य को आकार देने का एक अवसर है। इसमें शामिल हों, नवाचार करें और प्रभाव डालें!

***

एमजी/आरपीएम/केसी


(Release ID: 2104555) Visitor Counter : 49


Read this release in: English , Urdu , Gujarati