कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ब्राजील के गोआस राज्य के गवर्नर महामहिम श्री रोनाल्डो कैआडो ने कृषि भवन, नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की

Posted On: 14 FEB 2025 8:28PM by PIB Delhi

ब्राजील के गोआस राज्य के गवर्नर महामहिम श्री रोनाल्डो कैआडो ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की। बैठक ने भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तथा गन्ना, इथेनॉल और दालों, अनुसंधान और विकास, नवाचार और डिजिटल कृषि में आपसी व्यापार और सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया।

श्री भागीरथ चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर बहुत घनिष्ठ और बहुआयामी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नर श्री रोनाल्डो कैआडो की यात्रा से मौजूदा पहलों को मजबूत करने, सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने, कृषि उत्पादन बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा भारत और ब्राजील दोनों देशों के नागरिकों के समग्र कल्याण में योगदान देकर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गवर्नर श्री रोनाल्डो कैआडो ने कहा कि भारत और गोआस राज्य में कई समानताएं हैं और दोनों क्षेत्रों को कृषि योग्य भूमि और कृषि के लिए अनुकूल जलवायु का लाभ मिलता है। यह साझा आधार ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान तथा क्षमता निर्माण पहल के माध्यम से सहयोग के अवसर पैदा करता है। एक साथ मिलकर काम करके दोनों देश कृषि पद्धतियों को बढ़ा सकते हैं और इन क्षेत्रों में अपने आपसी विकास को मजबूत कर सकते हैं।

संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) श्री अजीत कुमार साहू ने भी प्रतिनिधिमंडल को फसल बीमा, कृषि ऋण और कृषि में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के विकास सहित सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी।

ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल में गोआस राज्य के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे। भारत की ओर से बैठक में संयुक्त सचिव (आईसी), सलाहकार (डिजिटल कृषि), सलाहकार (व्यापार), एडीजी (आईआर), एडीजी (खाद्य और चारा फसलें), एडीजी (वाणिज्यिक फसलें) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

************

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2104077) Visitor Counter : 20


Read this release in: English , Urdu